दो दिन से अंबाह क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते पिनाहट उसेद घाट के बीच चंबल नदी पर बने पांटून पुल तक पहुंचने का रास्ता बरसात के चलते दलदल में तब्दील हो गया है। पैंटून पुल तक पहुंचने के लिए मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के साइड वाला रास्ता बरसात के कारण आवागमन के लायक नहीं रहा है। जिसके चलते आज सुबह वहां पर निकलने वाले वाहन दलदल में फंसते दिखे।
बता दें कि, इस समय चंबल उसैथ घाट पर पक्के पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। जिस वजह से पांटून पुल तक बना पहुंच मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही से ऊबड़ खाबड़ हो गया है। जिस वजह से हल्की बारिश होने से ही रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है।
जिसके कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों दलदल में फस जाते हैं, जिसका कुछ ट्रैक्टर चालक जमकर फायदा उठा रहे हैं। गाड़ियों के फंसने के बाद उन्हें निकालने के लिए आधा दर्जन ट्रैक्टर मौके पर तैनात रहते है। जो फंसी हुई गाड़ी से पैसा लेकर तत्काल ही वह गाड़ी को दलदल से निकालने का काम करते हा।
वहीं दलदल से आम राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। जानकारी के अनुसार यहां पक्की सड़क का निर्माण ना होने के कारण थोड़ी बारिश होते ही रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है। जिसके चलते वाहनों को आवाजाही में परेशानी होती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.