प्रशासन की लापरवाही:पुरानी सब्जी मंडी फैली अव्यवस्थाएं, लोग परेशान

कैलारस14 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र नगर का मुख्य व्यापारिक व कोचिंग संस्थान क्षेत्र है। यहां पर आधा सैकड़ा कोचिंग सेंटर भी संचालित तथा हजारों लोगों का प्रतिदिन आगमन रहता है। किंतु बावजूद इसके एमएस रोड से लेकर नहर तक एक भी टॉयलेट नगर परिषद द्वारा नहीं बनवाया गया है। इस कारण आम नागरिक, दुकानदार एवं राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। यहां बता दें कि इस बाजार में मुरैना, ग्वालियर एवं बाहर के व्यापारी प्रतिदिन आते हैं।

इसके अलावा सैकड़ों छात्र-छात्राओं का आवागमन रहता है। टायलेट बनवाने की मांग को लेकर 16 दिसम्बर को स्थानीय पार्षद ने पंचनामा बनाकर सीएमओ न नगर पालिका अध्यक्ष को दिया था। बावजूद इसके अब टॉयलेट बनवाने की कार्रवाई नहीं की गई है। नगर के मुरारीलाल धाकड़, प्रकाश शिवहरे, सुभाष गर्ग, डॉ बीरेंद्र धाकड़, बंटी अग्रवाल, भच्चू गुर्जर, गौरव गर्ग, पप्पू सोनी, सोनू धाकड़, मोनू धाकड़ आदि ने पुरानी सब्जी मंडी में महिला व पुरुष टॉयलेट बनवाने की मांग की है। जिससे कि लोगों को बाजार में सहूलियत मिल सकें और गंदगी से भी छूटकारा मिल जाए। क्षेत्र में अव्यवस्थाओं व गंदगी से लोग परेशान बने हुए है।

खबरें और भी हैं...