छात्र सम्मान समारोह:जादौन ने कहा शिक्षा से जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है

कैलारस10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वर्तमान युग में शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके द्वारा कोई भी छात्र एवं छात्रा उच्च स्तर कर अपना बेहतर कैरियर बना सकता है। बिना शिक्षा के उस व्यक्ति की स्थिति बहुत दयनीय रहती है। यह बात ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयवीर सिंह जादौन ने कही। बीईओ जादौन, ऑक्सफोर्ड स्कूल में आयोजित छात्र छात्रा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में कक्षा 10 में 80% से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. शोभा राम मिश्रा ने कहा कि पालक अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना चाहता है परंतु यह बच्चे की मानसिकता एवं कार्य कुशलता पर निर्भर करता है कि वह अपनी पढ़ाई किस स्तर तक ले जाता है।

अगर उसकी शिक्षा उच्च स्तर तक हो जाती है तो बालक अपनी उन्नति के साथ-साथ उसके परिवार एवं अन्य लोगों को खुशी होती है। समारोह में बीईओ जयवीर सिंह जादौन, बीएमओ डॉ. शोभाराम मिश्रा, बीआरसी दफेदार सिंह सिकरवार, बीएसी नवीन जादौन, केशव शुक्ला व मुकेश रजक ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित किया।

स्कूल संचालक नीरज गुप्ता ने अतिथियों का स्कूल स्टाफ द्वारा शॉल श्रीफल व शील्ड देकर सम्मानित कराया। कार्यक्रम का संचालन सीपी वर्मा ने किया। सगुन सिंघल, समीक्षा सिकरवार, गौरी गौड़, अंजली गौड़, दीपाली मांझी ने अतिथियों का स्वागत किया गया।