कार्यक्रम का आयोजन:जनसमस्या निवारण शिविर में किया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

कैलारस9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
शिविर में ग्रामीणों की सुनवाई करते अधिकारी। - Dainik Bhaskar
शिविर में ग्रामीणों की सुनवाई करते अधिकारी।

ग्राम पंचायत सुजरमा में मंगलवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित हुए। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्याएं रखीं। जिनमें कुछ समस्याओं का तत्काल मौके पर निराकरण किया एगया, वहीं कुछ समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।

शिविर के दौरान मुख्य रूप से हितग्राही मूलक योजनाओं का निराकरण किया गया। जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, भवन निर्माण कार्ड, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री फसल बीमा की राशि आदि के प्रकरण शामिल थे। इसके अलावा नामांतरण, सीमांकन, छात्रवृति आदि समस्याओं का निराकरण किया गया।

शिविर के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच अनुराग-लक्ष्मी दुबे ने कहा कि हम निरंतर जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे। शिविर में नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय, आरआई, पटवारी, पंचायत समन्वयक अधिकारी, सचिव, सहायक सचिव, महिला बाल विकास एवं बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...