पानी पीने पर शिक्षक की मारपीट:राजस्थान में छात्र की हत्या के विरोध में बसपा ने निकाला मशाल जुलूस

मुरैना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान के जालौर जिले में सवर्ण के मटके से पानी पीने पर शिक्षक की मारपीट से दलित छात्र इंद्रकुमार मेघवाल की मौत के विरोध में बसपा ने शहर की सिग्नल बस्ती से पुरानी कलेक्ट्रेट तक एक विशाल रैली निकाली। हाथों में मशाल लिए लोगों ने पुरानी कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

बसपा जिलाध्यक्ष इंजीनियर दीपेंद्र बौद्ध ने बताया कि आजाद भारत में इस तरह की घटनाएं नि:संदेह पूरे समाज को विभाजित करने वाली हैं। सरस्वती शिशु मदिर में इस तरह की घटना हुई, इसलिए इस तरह के शिक्षण संस्थानों की मान्यता निरस्त की जाए और दोषियों को तत्काल फांसी दी जाए। वहीं पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाए।