मुरैना SP आशुतोष बागरी के पिता सहायक शिक्षक लालजी बागरी को निलंबित कर दिया गया है। सस्पेंशन ऑर्डर सतना कलेक्टर की ओर से जारी किया गया। लालजी शासकीय माध्यमिक शाला मसनहा (रैगांव, सतना) में सहायक टीचर हैं। अपात्र होते हुए भी उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत द्वारका (गुजरात) तक यात्रा करने का फॉर्म भरा था।
दरअसल 24 जनवरी को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सतना से द्वारका के लिए तीर्थ यात्रा रवाना हुई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने जब आवेदन मंगाए थे , तो रघुराजनगर तहसील के ग्राम गड़रा निवासी लालजी बागरी ने पत्नी विद्या बागरी के साथ तीर्थ यात्रा करने का आवेदन भरा था , जबकि सरकारी नौकरी और इनकम टैक्स पेयर होने की वजह से वे इस योजना के लिए अपात्र हैं। हालांकि उनका कहना है कि आवेदन उन्होंने खुद नहीं बल्कि उनके नाम से उनके परिचित ने किया था।
इस मामले में पहले तो सतना जिला प्रशासन ने सहायक शिक्षक और उनकी पत्नी का नाम चयनित यात्रियों की सूची से अलग किया, अब सहायक शिक्षक को निलंबित भी कर दिया गया है। दस्तावेजों के अनुसार उनकी जन्मतिथि 26 जून 1962 है। उनकी सेवानिवृत्ति 2024 में होगी। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा, अपात्र होने के बाद भी योजना में आवेदन दिए जाने की जानकारी मिली तो उनका नाम सूची से हटा दिया है।
निलंबन आदेश में लिखा, जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई
आदेश में लिखा है, लालजी बागरी सहायक शिक्षक के पद पर हैं। इन्होंने यात्रा में जाने के लिए स्वीकृति भी नहीं ली थी। साथ ही तथ्यों को छिपाकर गलत तरीके से योजना का लाभ प्राप्त करने का कूट रचित प्रयास किया जाना पाया गया है। उनके इस काम से जिला प्रशासन समेत विभाग की छवि धूमिल हुई है। उन्हें निलंबित किया जाता है।
शिक्षक बोले- मेरे नाम से परिचित ने आवेदन किया
इस मामले में सहायक शिक्षक लालजी बागरी का कहना है कि न तो वे तीर्थ दर्शन यात्रा में जाने वाले थे और न ही उन्होंने इसके लिए स्वयं आवेदन दिया था। उनकी कोई तैयारी भी नही थी। इसलिए उन्होंने विभाग से अनुमति अथवा अवकाश के लिए कोई आवेदन भी नहीं दिया था। अगर उन्हें जाना ही होता तो कम से कम अवकाश का आवेदन तो अवश्य ही कर देते लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए नहीं किया था क्योंकि वे जाने के लिए तैयार ही नहीं थे। उन्होंने बताया- मेरे नाम से आवेदन मेरे एक परिचित प्रकाश नारायण शुक्ला ने कर दिया था।
SP बोले, क्या सबूत मेरे माता-पिता ने ही फॉर्म भरा
जब दैनिक भास्कर ने SP आशुतोष बागरी से टैक्स पेयर पिता के मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए आवेदन करने और इसके निरस्त होने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा- क्या सबूत है कि यह मेरे ही माता-पिता द्वारा भरा गया आवेदन है। जब उनसे पूछा कि क्या वास्तव में आपके माता-पिता का आवेदन नहीं है, तो सिर्फ इतना बोले कि अगर आपके माता-पिता कोई गलती करते हैं, तो क्या आप इसके लिए जिम्मेदार होंगे?
SP पर भी लगते रहे हैं मनमानी पोस्टिंग के आरोप
मुरैना SP आशुतोष बागरी जब से मुरैना आए हैं, तब से लगातार विवादों में घिरे रहे हैं। पहले इन पर मनमानी पोस्टिंग को लेकर आरोप लगते रहे हैं। TI रैंक के थाना प्रभारियों को थाने न देकर सब इंस्पेक्टर्स रैंक के अधिकारियों को थाना देने के आरोप भी लग चुके हैं। डकैत गुड्डा गुर्जर को पकड़ने में भी मुरैना पुलिस की लापरवाही सामने आ चुकी है।
कुशवाह समाज के आंदोलन पर SP ने TI को हटाया था
नवंबर 2022 में बागचीनी थाना पुलिस के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना के बाद पुलिस ने लोंगट गांव में सुखलाल कुशवाहा और उसके भाई के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया था। इसके खिलाफ पूरा कुशवाहा समाज मुरैना पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतर आया था। उनका आरोप था कि बागचीनी थाना प्रभारी ने सखलाल कुशवाह के यहां रात में धावा बोला। महिलाओं को पीटा। पुलिस ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि सुखलाल ने पुलिस को हफ्ता देना बंद कर दिया था। कुशवाह समाज के आगे SP को झुकना पड़ा। उनकी बात मानते हुए बागचीनी थाना प्रभारी को हटाने के आदेश दे दिए।
क्या है मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना?
मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के 60 साल से ज्यादा उम्र वाले नागरिकों के लिए मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना चला रही है। इस योजना के लिए आवेदन की शर्तों को पूरा करने वाले बुजुर्गों को सरकार की ओर से निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाती है। इसी के साथ तीर्थ यात्रा करने वाले नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं जैसे कि खाने-पीने की सामग्री, रुकने की व्यवस्था आदि भी उपलब्ध करवाई जाती है।
ये भी पढ़ें...
एसपी के सतना वाले घर में हो चुकी है चोरी
सतना के राजेंद्र नगर की गली नंबर- 3 में SP मुरैना आशुतोष बागरी का घर है। 5 दिन पहले रात के लगभग सवा 1 बज चोर घुस गया। बागरी के साले कुलदीप सिंह ने सिटी कोतवाली पुलिस को चोरी की शिकायत की है। कुलदीप ने बताया कि वे ही घर की देख-रेख करते हैं। घर में कई लड़के किराए पर रहते हैं। घर के बरामदे में 4-5 बाइकें खड़ी थी। इन्हीं बाइकों से 4 लीटर पेट्रोल लेकर चोर भाग गया। पूरी खबर पढ़िए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.