बिजली विभाग की लापरवाही:ट्रांसफार्मर के खुले गेट नीचे तक झूलते बिजली के तार से हादसे की आशंका

इंदरगढ़9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जमीन को छूते बिजली के तार और खुले ट्रांसफार्मर बॉक्स हादसों को खुला न्यौता दे रहे हैं। इससे न सिर्फ मवेशियों के चपेट में आने की आशंका है, बल्कि पूर्व में कई हादसे भी हो चुके हैं, जिससे बिजली कंपनी ने सबक नहीं लिया है। नियामानुसार, बिजली कंपनी जिस भी गली या मुख्य मार्ग पर ट्रांसफार्मर लगाती है। वहां सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त इंतजाम करना आवश्यक होता है। सबसे पहले ट्रांसफार्मर के बॉक्स के गेट बंद रखना आवश्यक होता है।

इसके बाद आबादी वाले क्षेत्र में ट्रांसफार्मर को लोहे की जालियों से कवर करना होता है। लेकिन गली मोहल्लों से लेकर अंदर बस्ती और सबसे व्यस्त ग्वालियर चौराहे पर भी ट्रांसफार्मर खुला होने से हादसे की आशंका रहती है। अंदर बस्ती में पानी की टंकी के पास, सेन मोहल्ला, शीतला गंज, राजा का बाग, ग्वालियर रोड, ग्वालियर चौराहा, खेरापति हनुमान मंदिर, बालाजी पुरम के पास, पशु अस्पताल के पास, भांडेर रोड, भड़ौल दरवाजा, पुलिस थाना, बीएसएनएल पावर हाउस के सामने सहित अन्य इलाकों में ट्रांसफार्मर के खुले गेट हादसे को न्यौता दे रहे हैं।

खबरें और भी हैं...