अगर आप या आपका कोई परिचित किसी मोबाइल एप से लोन लेने का सोच रहा है तो ये खबर अलर्ट करने वाली है। ये एप पैसा देने के बाद वसूली के लिए किसी भी हद तक पहुंच जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के महावीरपुरा में सामने आया है। मोबाइल लोन एप 'सागा पॉकेट' एप्लिकेशन के चक्रव्यूह में फंसकर पति-पत्नी पिछले 10 दिन से परेशान हैं। पति ने बताया कि उनके मोबाइल पर लोन के लिए मैसेज आया। उन्होंने लिंक को क्लिक किया, इसके बाद वे लगातार लोन एप के जाल में फंसते चले गए। उन्हें जबरन 2750 रुपए का लोन दे दिया गया और बदले में पांच हजार की मांग की जा रही है।
जब दंपती ने लोन से अधिक रुपए देने से इंकार किया तो एप वालों ने युवक की पत्नी की फोटो एडिट करके उसे न्यूड वीडियो के साथ जोड़कर उनके रिश्तेदारों को भेजना शुरू कर दिया। मोबाइल में जितने भी कॉन्टैक्ट नंबर है, उन सभी को फेक न्यूड वीडियो भेजा जा रहा है। अब रिश्तेदार फोन करके वजह पूछ रहे हैं तो कोई जवाब देते नहीं बन रहा है। अपने साथ हुए इस फ्रॉड से परेशान पति-पत्नी को अब कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है। पुलिस से शिकायत की तो जवाब मिला कि आप मोबाइल बंद कर लो, उन्हें पकड़ना हमारे वश में नहीं है।
खबर आगे पढ़ने से पहले इस पोल पर अपनी राय दे सकते हैं...
पीड़ित ने दैनिक भास्कर को बताई लोन एप के चंगुल में फंसने की पूरी कहानी...
17 अगस्त की बात है। मैं अपनी पत्नी का मोबाइल चला रहा था। अचानक मोबाइल पर सागा पॉकेट एप्लिकेशन नाम का एप डाउनलोड हो गया। एप पर जैसे ही क्लिक किया, मोबाइल कॉन्टैक्ट लिस्ट व फोटो एक्सेस की अनुमति मांगी गई। ओके करता चला गया। इसके बाद आधार नंबर मांगा तो दे दिया। 19 अगस्त रात 11 बजे उनकी पत्नी के बैंक खाते में 2750 रुपए जमा हो गए। बैंक खाते में पैसे आने के ठीक चार दिन बाद 23 अगस्त को सागा पॉकेट एप एप्लिकेशन की तरफ से मोबाइल नंबर-6900528460 से एक महिला फोन करती है कि आपने पांच हजार रुपए का लोन लिया है, आप उसे भर दें। मैंने कहा कि खाते में तो सिर्फ 2750 रुपए आए हैं, तो पांच हजार रुपए क्यों भरें। अगर आप चाहें तो आपके 2750 रुपए वापस कर देते हैं। लेकिन महिला लगातार 5 हजार रुपए भरने की बात कहती रही। अगले दिन 24 अगस्त को फिर फोन आया कि रुपए नहीं भरे तो तुम्हारी पत्नी की फोटो एडिट करके न्यूड फोटो व विजुअल तुम्हारे रिश्तेदारों को भेजे जाएंगे। साइबर पुलिस को शिकायत कर चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अभी भी लगातार पैसों के लिए कॉल आ रहे हैं।
रिश्तेदारों को भेजे फोटो-वीडियो
जब युवक ने पैसे नहीं भरे तो एप संचालकों ने उसकी पत्नी की फोटो एडिट करके न्यूड विजुअल उसके सभी रिश्तेदारों के मोबाइल नंबर पर भेजना शुरू कर दिया। जब रिश्तेदारों के पास फोटो व न्यूड वीडियो पहुंचे तो उन्होंने फोन करके युवक से पूछा- यह क्या माजरा है। युवक ने घबराकर उनके पूरे 2750 रुपए वापस कर दिए। लेकिन उससे पांच हजार रुपए की फिर से मांग की जा रही है। 25 अगस्त को फिर मोबाइल नंबर +31649616812 से फोन आया और पैसों की मांग की जाने लगी। इसके बाद 27 अगस्त को फिर से फोन नंबर +918358097801 से कॉल आया और पैसों की मांग के साथ गालियां दी गईं। इसके बाद 4 सितंबर को फिर से मोबाइल नंबर +6289602661145 से कॉल आया और धमकी दी गई। लगातार आ रही धमकियों और फोटो-वीडियो भेजे जाने से पति-पत्नी परेशान हो चुके हैं।
पुलिस से मदद नहीं मिली, कहा- मोबाइल बंद कर लो
युवक ने बताया कि जब वे पुलिस के पास पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें साइबर क्राइम ब्रांच में भेज दिया। साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उनसे एक सादे कागज पर आवेदन ले लिया और कहा कि अपना मोबाइल बंद कर लो। हम इस मामले में आप लोगों की कोई मदद नहीं कर सकते, क्योंकि इन लोगों को पकड़ पाना हमारे वश में नहीं है। वहीं साइबर सेल के प्रभारी सचिन पटेल ने कहा कि जिस खाते से फरियादी के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उसकी जांच कर रहे हैं। उसके सहारे आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इन कंपनियों को ब्लॉक तो नहीं किया जा सकता है, लेकिन जिन लोगों ने पैसा ट्रांसफर किया है उन तक तो पहुंचा जा सकता है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.