मुरैना में एक घर से पांच लोगों की अर्थियां उठीं। बुधवार को दोपहर 12 बजे बित्तौली गांव में मातम पसर गया। एक ही परिवार के पांच लोगों की अर्थियां देख हर किसी की आंख में आंसू आ गए। अंतिम विदाई में हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
नूराबाद थाना इलाके में नेशनल हाईवे-44 पर मंगलवार देर रात 1 बजे हुआ। बोलेरो को आगे और पीछे से ट्राले और डंपर ने टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा बोलेरो में सवार लोग ग्वालियर से लौट रहे थे।
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो बुरी तरह चपटी हो गई। दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। तीन लोगों की मौत अस्पताल में हुई। पुलिस ने घायलों को मुरैना जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां से गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक और घायल नूराबाद थाना इलाके के बित्तोली गांव के रहने वाले हैं। मरने वाले सभी एक परिवार के हैं।
आगे से ट्रक से भिड़ी, पीछे से डम्पर आ घुसा
बताया जा रहा है कि बतौली गांव के लोग ग्वालियर अपने रिश्तेदारों के बेटे दीपू को देखने गए थे। दीपू ने जहर खा लिया था। वह ग्वालियर के जय आरोग्य अस्पताल में भर्ती हैं। हाईवे पर बोलेरो को सामने से आ रहे ट्राले टक्कर मार दी, इतने में पीछे से आ रहा डंपर बोलेरो में घुस गया।
बोलेरो में सवार रामपत (60), विद्याराम (45), देवेंद्र (45), भगत (45) और केशव (42) की मौत हो गई। सभी आपस में चाचा-ताऊ के लड़के थे। घटना में कल्याण सिंह (70), उनके बेटे भूपेंद्र सिंह (42) और रामजीलाल (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। कल्याण सिंह के सिर और पैर में चोट लगी है। रामजीलाल के हाथ में फ्रैक्चर है। भूपेंद्र के सिर में भी गंभीर चोट लगी है।
हादसे में मारे गए लोगों के नाम
डंपर चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश
नूराबाद थाना प्रभारी विवेक राय ने बताया कि एक ही डंपर ने टक्कर मारी है। वह डंपर गलत साइड से आ रहा था। चालक फरार है। बोलेरो को भूपेन्द्र गुर्जर चला रहा था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव वालों का कहना है कि बोलेरो को दो वाहनों ने टक्कर मारी है। ट्राले ने आगे से और डंपर ने पीछे से टक्कर मारी है। यही वजह है कि बोलेरो दोनों तरफ से पिचक गई।
ये खबर भी पढ़ें -
कार की टक्कर से बाइक के दो टुकड़े हुए; पिता ने कहा था- घर जल्दी आना, आई मौत की खबर
पिता ने बेटे को आखिरी बार कॉल कर कहा था कि घर जल्दी लौट आना। युवक घर लौट रहा था, इस दौरान रास्ते में तेज रफ्तार कार से उसकी टक्कर हो गई। जिससे बाइक दो टुकड़ों में बंट गई। वहीं बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोग कार को खेत से निकालकर सड़क पर लाए और उसे आग के हवाले कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें -
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.