मुरैना में युवक को मारी गोली:अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी में डीजे बुक करने जा रहा था युवक

मुरैना13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मुरैना के तुस्सीपुरा में एक युवक को उस समय गोली मार दी गई गई जब वह अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी में डीजे की बुकिंग करने जा रहा था। घटना मंगलवार दोपहर की है। गोली युवक के हाथ में आकर लगी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक का जिला अस्पताल मुरैना में इलाज चल रहा है।

बता दं, कि युवक विशाल पुत्र रामस्वरुप, निवासी इस्लामपुरा अपने भतीजे की बर्थडे पार्टी के लिए डीजे की बुकिंग करने जा रहा था। वह इस्लामपुरा जा रहा था कि उसी दौरान एक युवक ने उसको गोली मार दी। गोली सीधे उसके आथ में आकर लगी। गोली लगने के बाद युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उधर जिस युवक ने गोली मारी थी वह तुरंत मौके से भाग खड़ा हुआ। दिन-दहाड़े घटी इस घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इतना भी साहस नहीं जुटाया कि उस भागते आरोपी को पकड़ लेते। आरोपी वहां से भाग जाने में सफल रहा।

युवक विशाल जिसके हाथ में मारी गोली
युवक विशाल जिसके हाथ में मारी गोली

परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल

घायल युवक विशाल को गोली लगने की खबर जब परिजनों को लगी तो परिजन मौके पर पहुंचे तथा वे उसे जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल में मौजूद ड्यूटी डाक्टरों ने उसका इलाज किया तथा सर्जीकल वार्ड में भर्ती कर दिया है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है।