पुलिस रिकार्ड का पुराना अपराधी:शातिर अपराधी मुकेश रजक ने चलाई थी शिक्षक पर गोली

मुरैना11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मिडिल स्कूल नंबर 4 के शिक्षक हरीचंद को गोली मारने के आरोपी की पहचान मुकेश रजक के रूप में हुई है। यह पुलिस रिकार्ड का पुराना अपराधी है। आरोपी युवक, मिडिल स्कूल की छात्रा से जबरन दोस्ती बनाए था। कोतवाली पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने सोमवार शाम से लेकर रात 9 बजे मशक्कत कर शिक्षक को गोली मारने के आरोपी की पहचान मुकेश रजक निवासी गणेशपुरा के रूप में कर ली है। मिडिल स्कूल के शिक्षकों से आरोपी के हुलिए की पहचान शहर कोतवाल से लेकर एसपी ने करा ली है।स्कूल स्टाफ का कहना है कि मुकेश रजक, तुस्सीपुरा से आने वाली आठवीं की छात्रा के साथ स्कूल आता था और 40 मिनट उससे चर्चा करने के बाद चला जाता था।

छात्रा जब घर जाती थी तो उसे छोड़ने भी साथ जाता था। आरोपी युवक के इस कृत्य के कारण शिक्षकों ने उसे स्कूल आने से रोका तो उसे लगा कि शिक्षकों की कड़ाई के कारण ही छात्रा महीनेभर से स्कूल नहीं आ रही है। इससे खफा होकर आरोपी मुकेश रजक ने गोलीकांड कर दिया। पुलिस का कहना है कि मुकेश रजक निवासी खेड़ा मेवदा ने 1996 में किसी का गला काट दिया था। उस केस में 1999 में वह सेंट्रल जेल से छूटकर आ गया था। काफी समय से गणेशपुरा में किराए का कमरे में रह रहा था।

खबरें और भी हैं...