समाजसेवियों ने की पहल:पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पेड़ों पर टांगे सकोरे

पोरसा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
पेड़ों पर सकाेरा टांगते समाजसेवी। - Dainik Bhaskar
पेड़ों पर सकाेरा टांगते समाजसेवी।

गर्मी के मौसम में बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए नगर के समाजसेवियों ने पेड़ों पर सकोरे टांगने का अभियान शुरू किया है। मंगलवार को इस टीम से जुड़े समाजसेवियों ने दो दर्जन पेड़ों पर पानी से भरे सकोरे टांगे। इस अवसर पर समाजसेवी राहुल शर्मा ने कहा कि गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है। मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है। लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है। हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है।

इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए। इसी क्रम में इस अभियान से जुड़े आनंद शर्मा ने कहा कि सकोरा जगह-जगह टांग कर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था की जा रही है। पेड़ों पर सकोरे टांगने वालों में कृष्णा तिवारी, पंकज तिवारी, श्याम बिहारी शर्मा, साहब सिंह तोमर, राधाकृष्ण गुप्ता, बृजराज सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।

खबरें और भी हैं...