गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बाहर से आने वाले यात्रियों के सामानों की जांचें की जा रही हैं। बुधवार को आरपीएफ व जीआरपी संयुक्त टीम बनाकर रेलवे स्टेशन, पार्सल, टिकट काउंटर व प्रतीक्षा हाल का जायजा लिया। इसमें डॉग स्क्वायड टीम का भी सहयोग लिया गया। आज की जांच में सब कुछ सामान्य मिला। कोई लावारिस सामान नजर नहीं आया।
इटारसी चार जोनों का मुख्य स्टेशन है, वहीं 24 घंटे में 220 ट्रेनें संवेदनशील क्षेत्रों से भी आती हैं। यहां सुरक्षा की कमान रेलवे सुरक्षा बल व शासकीय रेलवे पुलिस दोनों संभालते हैं। टीम नियमित जांच भी करती है, लेकिन गणतंत्र व स्वतंत्रता दिवस दोनों दिन खतरा ज्यादा रहता है। इसे देखते हुए पहले ही दोनों सुरक्षा विभाग को निर्देश दे दिया है, इसलिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जांच शुरू कर दी है। गणतंत्र दिवस पर इटारसी में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बरकरार रखने शहर की सिटी थाना पुलिस बीती रात से होटलों-रेस्टोरेंट पहुंच गई।
सिटी थाना प्रभारी राम स्नेही चौहान ने बताया कि एसपी गुरुकरन सिंह के निर्देश और एसडीओपी एमके चौहान के मागदर्शन में होटलों में दबिश दी गई। इस दौरान काउंटरों पर रखे रजिस्टर देखे गए। बाहर से आए यात्रियों की जानकारी ली गई। अगर कोई संदिग्ध लगता है, तो पुलिस उनसे पूछताछ भी कर रही है। चेकिंग अभियान 28 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.