लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता:रेलवे क्लब ने 15 ओवर में लिए 9 विकेट, मैन ऑफ द मैच यश कुमार

इटारसी13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गांधी स्टेडियम में क्रिकेटर स्वर्गीय सुमित बेस की स्मृति में लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुम्मी फैंस क्लब द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पहला मैच इंडियन क्लब और रेलवे के बीच हुआ। जिसमें रेलवे क्लब ने 15 ओवर में 74 रन पर 9 विकेट लिए। जिसमें यश की शानदार बोलिंग 3 विकेट और हरिराम के 2 विकेट लिए। दूसरी पारी में इंडियन क्लब उनका पीछा करते हुए मात्र 10 ओवर की पहली गेंद पर जीत हासिल कर ली। इंडियन क्लब के अतुल डागर ने 29 गेंद पर 39 रन का सहयोग किया। मैन ऑफ द मैच यश कुमार रहे।

दूसरा मैच भारतीय क्लब और सी एंड डब्ल्यू

क्लब के बीच में खेला गया। जिसमें सी एंड डब्ल्यू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें सी एंड डबल्यू क्लब की शानदार बल्लेबाजी 15 ओवर में 142 रन का लक्ष्य भारतीय क्लब को दिया। सी एंड डब्ल्यू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विवेक विश्वकर्मा ने 57 रन की पारी और मनीष पॉल ने 26 रन की पारी खेली। जिसमें भारतीय क्लब रनों का पीछा करते हुए 15 ओवर में मात्र 127 रन ही बना पाई। भारतीय क्लब की ओर से सोनू यादव ने 55 रन की पारी खेली और सी एंड डब्ल्यू की बोलिंग की ओर से जितेंद्र सिंह ने 3 विकेट और राहुल राजपूत ने 2 विकेट लिए सी एंड डब्ल्यू ने यह मैच 15 रनों से जीता। मैन आफ द मैच विवेक विश्वकर्मा रहे।

मैच के मैन ऑफ द मैच सियाराम रहे

तीसरा मैच राजेंद्र क्लब और सिंसियर के बीच खेला गया। जिसमें सिंसियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। राजेंद्र क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 133 रन बनाए जिसमें सुमित परदेसी ने 16 गेंदों पर 35 रन बनाए विवेक और जे को दो-दो विकेट मिले सिरसिया रनों का पीछा करते हुए 15 ओवर में मात्र 100 रन बना पाई राजेंद्र के सिया राम ने चार विकेट लिए और यह मैच राजेंद्र क्लब ने आसानी से 33 रनों से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सियाराम रहे।

खबरें और भी हैं...