हमने मनुष्य का जन्म लिया है तो हमारा यह कर्म भी होना चाहिए कि हम दूसरों के काम आ सके। अपने सामर्थ्य से अपने साधन से जो ईश्वर के द्वारा हमें प्रदत वरदान है उनको लोगों में बांटना चाहिए। उक्त बात मुंबई से पधारी लायंस इंटरनेशनल की प्रथम महिला गवर्नर एमजेएफ लायन भावना शाह ने आज इटारसी शहर में आयोजित लायंस क्लब के संयुक्त संस्थापन समारोह में कही।
लायंन क्लब इटारसी पूर्व गवर्नर एम.जे.एफ लायन अनिल झा ने कहा कि मप्र के बारह राजस्व जिलों (उज्जैन, राजगढ़, आगर मालवा, भोपाल, सीहोर, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, रायसेन, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा) से 126 क्लब तथा 3400 सदस्य लायनवाद के माध्यम से सेवारत हैं।
लायन राजेंद्र सोनी व डाॅ. राकेश बत्रा के नेतृत्व में आयोजित समारोह में इटारसी फ्रेंड्स से अध्यक्ष लायन कीर्ति झा, सचिव लायन सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन वर्षा अग्रवाल मौजूद थे। वहीं इटारसी कपल से अध्यक्ष लायन हरीश अग्रवाल, सचिव लायन डाॅ. अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष लायन अल्पेश मोर इटारसी मैत्री से अध्यक्ष एम.जे.एफ लायन निशा दरड़ा, सचिव लायन रेणु अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन सरिता अग्रवाल के नेतृत्व में समारोह हुआ।
अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व गवर्नर एमजेएफ लायन दिलीप धारीवाल(बरेली), वॉइस गवर्नर द्वितीय एम.जे.एफ लायन मनीष शाह जी (पिपरिया), रीजन चेयरपर्सन एम.जे.एफ लायन रेखा पटेल जी (हरदा), जोन चेयरपर्सन लायन विजयपाल मनवानी, पेरीफेरी कोऑर्डिनेटर एम.जे.एफ लायन अशोक लालवानी जी उपस्थित रहे तथा इन सभी अतिथि गण का सम्मान लायंस ऑफ इटारसी के साथियों द्वारा किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.