टाइगर का गुस्सा देख रिवर्स दौड़ी जिप्सी, VIDEO:जंगल में टूरिस्ट्स की ओर लपका बाघ

नर्मदापुरम6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

टाइगर, नाम सुनते ही मन रोमांच से भर जाता है, लेकिन जब सामने आ जाए तो... तो अच्छे अच्छों की सिट्टी पिट्टी गुम हो जाती है। MP में जंगल सफारी करने पहुंचे सैलानियों को कुछ ऐसे ही हालातों का सामना करना पड़ा।

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम संभाग के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से सांसें अटका देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सैलानी उस वक्त सकते में आ गए। जब उनके वाहन के सामने टाइगर आ गया। पहले तो सैलानी टाइगर के फोटो वीडियो बनाते रहे। तभी टाइगर ने गुस्से में आकर जिप्सी की ओर दौड़ लगा दी। इससे जिप्सी सवार पर्यटक घबरा गए। ड्राइवर ने जिप्सी को पीछे लिया। कुछ दूर दौड़कर बाघ रास्ते में ही रुक गया। तब जाकर सैलानियों की सांस में सांस आई।

वीडियो में बाघ के दौड़ने के कुछ सेकंड पहले शोर सुनाई दे रहा है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि दखलंदाजी से विचलित होकर बाघ ने दौड़ लगाई। इस मामले में STR फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति से संपर्क किया गया। वे हाथी लेने कर्नाटक गए हैं। इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई।

बता दें कि मध्यप्रदेश का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व इन दिनों टूरिस्ट्स से गुलजार है। बाघों का दीदार करने सैकड़ों सैलानी मढ़ई और चूरना रेंज पहुंच रहे हैं। जंगल सफारी के दाैरान कई टूरिस्ट्स को बाघों के दीदार हो रहे हैं, लेकिन नियमों की अनदेखी भी हो रही है। टूरिस्ट्स का नजदीक से बाघ को देखना किसी खतरे से कम नहीं है।

STR के नियम के अनुसार उचित दूरी से ही वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है। इसके अलावा वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करके वन्य प्राणियों को नहीं निहार सकते, लेकिन यहां बड़े नजदीक से बाघों को देखा जा रहा है। इससे कभी भी गंभीर चूक हो सकती है। 10 दिनों में बाघों के पास जिप्सी खड़ी करने के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं।

इस खबर को आगे पढ़ने से पहले पोल में भाग लेकर अपनी राय दे सकते हैं -

पिछले सप्ताह जिप्सियां 3 तीन बाघों के बेहद करीब पहुंच गई थी। सैलानियों ने बेहद करीब से इनके फोटो-वीडियो निकाले। ये जोखिम उठाने जैसा है।
पिछले सप्ताह जिप्सियां 3 तीन बाघों के बेहद करीब पहुंच गई थी। सैलानियों ने बेहद करीब से इनके फोटो-वीडियो निकाले। ये जोखिम उठाने जैसा है।

रविवार को मढ़ई में जंगल सफारी करने पहुंचे सैलानी वन्य प्राणियों को देख रोमांचित हुए। उन्हें तीन टाइगर, 3 भालू, हिरणों का झुंड और बाइसन देखने को मिले। नर्मदापुरम के सौरभ थापक, संदीप उपाध्याय, विकास राठौर और अनिल सहित अन्य सैलानी सफारी करने पहुंचे थे। रोमांच उस समय और बढ़ गया जब टाइगर के दौड़ लगाने पर काफी दूर तक जिप्सी को ले जाना पड़ा था।

बाघ के अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दूसरे जानवरों को भी देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। यहां हिरणों का झुंड भी दिखाई दे रहा है।
बाघ के अलावा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दूसरे जानवरों को भी देखकर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं। यहां हिरणों का झुंड भी दिखाई दे रहा है।

जंगल सफारी के नियम

  • करीब 20 मीटर दूरी से ही वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है।
  • सफारी के दौरान कोई घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
  • जिप्सी से शरीर का कोई अंग बाहर नहीं निकालना।
  • जिप्सी से नीचे नहीं उतरना।
  • गाइड और चालक की बातों को मानना होगा।
  • वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करके वन्य प्राणियों को नहीं निहार सकते।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों सैलानियों को एक साथ तीन भालू भी देखने को मिल रहे हैं।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों सैलानियों को एक साथ तीन भालू भी देखने को मिल रहे हैं।

...जब टूरिस्ट्स के सामने आ गई टाइगर फैमिल

टाइगर... नाम सुनते ही मन में रोमांच पैदा हो जाता है... और अगर सामने आ जाए तो... एमपी के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में ऐसा ही कुछ हुआ है, एक नहीं, दो नहीं, तीन बाघ ने पर्यटकों का रास्ता रोक लिया टूरिस्ट्स जिप्सी से STR की मढ़ई रेंज में जंगल सफारी कर रहे थे, तभी उन्हें बाघिन और उसके दो शावक सड़क पर आराम फरमाते दिखे। 4 जिप्सी में मौजूद टूरिस्ट्स ने ये खूबसूरत पल अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें