13 गेट से गिरता पानी और नदी... रोमांचक नजारा, VIDEO:नर्मदापुरम में तेज बारिश से तवा नदी में उफान, रोजाना फुहारों के बीच सैलानी ले रहे आनंद

धर्मेंद्र दीवान (नर्मदापुरम)एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश से नर्मदापुरम स्थित तवा डैम लबालब है। इस कारण सोमवार अल सुबह डैम के सभी 13 गेट खोल पानी छोड़ा गया। बारिश के सीजन में पहली बार तवा डैम के सभी गेट 10-10 फीट तक खोले गए। दिनभर इन गेटों से पानी छोड़ा जाते रहा। इस रोमांचक नजारे को देखने के लिए यहां कई सैलानी पहुंचे। दैनिक भास्कर ने इस रोमांचक नजारे को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड किया। एक तरफ दूर-दूर तक फैला नदी का पानी और दूसरी तरफ सतपुड़ा का हरा-भरा जंगल। ये खूबसूरत नजारा देख सैलानियों का मन खिल उठा।

58 मीटर ऊंचाई से गिरते की फुहारों के बीच खिंचवाई तस्वीर

तवा डैम के 13 गेट खुलने की खबर मिलते ही वहां पहुंचने वाले पर्यटकों का जमावड़ा लग गया। 58 मीटर की ऊंचाई से गिरते पानी के विहंगम दृश्य का सैलानियों ने परिवार के साथ लुत्फ उठाया। पानी की फुहारों के बीच सेल्फी व तस्वीरों खिंच सैलानी आनंदित हुए। वाॅटरलेवल 1159.90 फीट होने पर 6 गेट बंद कर दिए गए।

12 साल में तीन बार जुलाई में खुले गेट

जल संसाधन विभाग के एसडीओ एनएस सूर्यवंशी ने बताया कि तवा बांध का अधिकतम जलस्तर 1166 फीट है। 31 जुलाई तक डैम का गवर्निंग वॉटर लेवल 1158 फीट रखना होता है। इससे ज्यादा होता है, तो गेट खोले जाते हैं। बैतूल और घोड़ाडोंगरी, पचमढ़ी और पिपरिया में तेज बारिश की वजह से माचना और देनवा नदी ज्यादा भर गई। यह पानी तवा के बैक वॉटर में आकर रहा है, इसलिए जुलाई में ही तवा बांध का जलस्तर 1158 फीट से 3 फीट ऊपर पहुंच गया। 1161 फीट होने पर डैम के सभी 13 गेट खोले गए। पिछले 10 साल में जुलाई महीने में केवल 3 बार गेट खोलने की स्थिति बनी। 14 जुलाई 2013, 9 जुलाई 2016 और 15 जुलाई 2022 में गेट खोले गए।

तवाडैम विहंगम दृश्य।
तवाडैम विहंगम दृश्य।

तवा बांध भरने के फायदे

नर्मदापुरम और हरदा जिले में करीब 2 लाख हेक्टेयर में सिंचाई होती है। इसकी अधिकतम सिंचाई क्षमता 3.25 लाख हेक्टेयर है। 1978 में बने बांध को सालभर ऑर्डनेंस फैक्टरी को पानी की सप्लाई होती है। साथ ही, एचईजी कंपनी बिजली उत्पादन के लिए पानी लेती है।

नर्मदा का 13.6 फीट बढ़ा जलस्तर

तवा डैम से पानी छोड़ने और लगातार बारिश होने से नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा नदी रात 8 बजे 952 फीट से ऊपर बह रही। हर घंटे नर्मदा का जलस्तर बढ़ रहा है। 13 घंटे में 13.6 फीट पानी बढ़ गया। जिसे देखते हुए प्रशासन ने नर्मदा की निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर मुनादी करा दी है।