• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Film Actress Raveena Tandon Did Jungle Safari In Churna, Tigers, Animals Were Seen

रवीना टंडन और बेटी की सतपुड़ा सफारी, तस्वीरें:MP में 5 दिन गुजारे, खूबसूरत फोटो शेयर कीं; फैन्स बोले- दोनों बहनें दिख रहीं

नर्मदापुरम9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने बेटी राशा के साथ सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 5 दिन जंगल सफारी की। अंखियों से गोली मारे गर्ल KGF-2 मूवी के सक्सेस को इंजॉय कर रही हैं। उन्होंने खूबसूरत जंगल के टूर की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फैन्स इन तस्वीरों पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई दोनों को दो बहनें लगने जैसा कम्पेयर कर रहा है तो कोई रवीना को उनकी बेटी से ज्यादा यंग बता रहा है। रवीना टंडन ने अपने करियर की शुरुआत 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से की थी। सोशल मीडिया पर उनके 70 लाख फॉलोअर्स हैं।

सोमा करीम नाम की यूजर ने लिखा- रवीना अपनी बेटी से ज्यादा यंग नजर आ रही हैं...। तल्लुरी नाम की यूजर ने लिखा- आप दोनों बिल्कुल सिब्लिंग जैसे लग रहे हैं। अंकित ने दोनों के लिए लिखा- ट्विन।

तस्वीरों में देखिए, सतपुड़ा की वादियों में बॉलीवुड क्वीन की सफारी....

रवीना टंडन 5 दिन के इस टूर के दौरान बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में रुकीं। बुधवार को टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे से पूछने पर एक्ट्रेस के आने का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि रवीना 11 जून की दोपहर में रिजॉर्ट आ गई थीं और 15 जून को चेकआउट कर गईं।
रवीना टंडन 5 दिन के इस टूर के दौरान बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में रुकीं। बुधवार को टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे से पूछने पर एक्ट्रेस के आने का खुलासा हुआ। उन्होंने बताया कि रवीना 11 जून की दोपहर में रिजॉर्ट आ गई थीं और 15 जून को चेकआउट कर गईं।
सुबह 5 बजे उठकर वे सफारी के लिए तैयार रहती थीं और 8 बजे तक वे जंगल सफारी करती थीं। आमतौर पर एक-दो बार टाइगर नजर आता है, लेकिन वे लकी रहीं। उन्हें हर सफारी के दौरान टाइगर नजर आया।
सुबह 5 बजे उठकर वे सफारी के लिए तैयार रहती थीं और 8 बजे तक वे जंगल सफारी करती थीं। आमतौर पर एक-दो बार टाइगर नजर आता है, लेकिन वे लकी रहीं। उन्हें हर सफारी के दौरान टाइगर नजर आया।
रवीना टंडन 5 दिनों के इस टूर के दौरान बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में रुकीं।
रवीना टंडन 5 दिनों के इस टूर के दौरान बैतूल के एक छोटे से गांव धपाड़ा के रिजॉर्ट में रुकीं।
रवीना को सतपुड़ा की हरी-भरी वादियां बेहद अच्छी लगीं। उन्होंने दोबारा यहां आने का वादा किया। इस दौरान रिजॉर्ट के स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
रवीना को सतपुड़ा की हरी-भरी वादियां बेहद अच्छी लगीं। उन्होंने दोबारा यहां आने का वादा किया। इस दौरान रिजॉर्ट के स्टाफ ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाए।
रवीना देर शाम तक जंगल में घूमती थीं। पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन हैं। प्री-मानसून की बारिश से सतपुड़ा की वादियां निखर उठी हैं।
रवीना देर शाम तक जंगल में घूमती थीं। पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ये मेरी जिंदगी के बेस्ट दिन हैं। प्री-मानसून की बारिश से सतपुड़ा की वादियां निखर उठी हैं।
एक्ट्रेस ने चूरना में जंगल सफारी की। रवीना ने पिक्चर को शेयर करते हुए यह भी लिखा- जब भी मौका मिलेगा, मैं सतपुड़ा की इन खूबसूरत वादियों में दोबारा आऊंगी।
एक्ट्रेस ने चूरना में जंगल सफारी की। रवीना ने पिक्चर को शेयर करते हुए यह भी लिखा- जब भी मौका मिलेगा, मैं सतपुड़ा की इन खूबसूरत वादियों में दोबारा आऊंगी।
गाइड योगेश के साथ रवीना टंडन। इससे पहले दिसंबर में रणदीप हुड्डा ने भी चूरना में सफारी की थी। वे भी बोरी रिजॉर्ट में रुके थे। इसकी किसी काे जानकारी नहीं हाे सकी थी। टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे ने बताया कि वे ही सभी सेलेब्रिटीज काे सफारी कराते हैं।
गाइड योगेश के साथ रवीना टंडन। इससे पहले दिसंबर में रणदीप हुड्डा ने भी चूरना में सफारी की थी। वे भी बोरी रिजॉर्ट में रुके थे। इसकी किसी काे जानकारी नहीं हाे सकी थी। टूरिस्ट गाइड योगेश बारसे ने बताया कि वे ही सभी सेलेब्रिटीज काे सफारी कराते हैं।
रवीना की तरह उनकी बेटी राशा थडानी भी खूबसूरत हैं। राशा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।
रवीना की तरह उनकी बेटी राशा थडानी भी खूबसूरत हैं। राशा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।

कई फिल्मी कलाकारों को भाया है सतपुड़ा

फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन से पहले अभिनेत्री कंगना राणावत, अभिनेता रणदीप हुड्डा सहित कई फिल्मी कलाकार सतपुडा टाइगर रिजर्व की सफारी का आनंद ले चुके हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार रणदीप हुड्डा पोस्ट डालते रहते हैं। यहां की खूबसूरत वादियों को लेकर कमेंट करते हैं।

एक महीने में दूसरी बार रिजर्व पार्क आईं

रवीना ने एसटीआर के अधिकारियों से कहा कि यहां नेचुरल परिवेश का जंगल है। जहां बाघ को देखना बहुत आनंद देता है। अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि कुछ लोगों के साथ पिछले महीने महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व के भ्रमण के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफारी आई थीं। एक महीने में ये दूसरा दूसरा रिजर्व पार्क है।

खबरें और भी हैं...