13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे, इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने निर्वाचन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्य के विभिन्न जिलों के अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया।
राज्यपाल ने नर्मदापुरम जिले से निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम पिपरिया नितिन टाले, निर्वाचन सुपरवाइजर नर्मदापुरम कैलाश दुबे एवं अनिल मर्सकोले को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। एसडीएम टाले को आधार कलेक्शन का कार्य संपूर्ण प्रदेश में सबसे पहले पूर्ण करने और निर्वाचन पुनरीक्षण कार्य में सबसे अधिक प्रविष्टियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार निर्वाचन पर्यवेक्षक कैलाश दुबे को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सौेपे गए दायित्व का बेहतर निर्वहन एवं ग्राम रोजगार सहायक अनिल मर्सकोले को 18 से 19 वर्ष में सर्वाधिक प्रविष्टियां किए जाने पर पुरस्कृत किया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.