जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस रविवार रात को पिपरिया, इटारसी, नर्मदापुरम स्टेशन करीब 4.45 घंटे देरी से आएगी। दिल्ली से आने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस देरी से पहुंचने के कारण12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.45 घंटे री-शेड्यूल की गई है।
इस कारण श्रीधाम एक्सप्रेस 17.45 के बजाय रात 22.30 बजे जबलपुर स्टेशन से रवाना होगी। जिस कारण ट्रेन 4.45 घंटे देरी से पिपरिया में रात 1 बजे, इटारसी में 2.10, नर्मदापुरम स्टेशन 2.45 बजे पहुंचने की संभावना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.