- Hindi News
- Local
- Mp
- Narmadapuram
- Surgery In Police Department In Narmadapuram: TI And SI Transferred, Umesh Tiwari Will Be The New Station In charge Of Pipariya
नर्मदापुरम में पुलिस विभाग में सर्जरी:टीआई और एसआई के तबादले, पुलिस लाइन में इंतजार कर रहे चार इंस्पेक्टर को मिली थानों की कमान
नर्मदापुरम जिले में पुलिस विभाग में तबादले की बड़ी सर्जरी हुई। एसपी डॉक्टर गुरकरन सिंह ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के 12 अधिकारियों के तबादले किए। तबादलो में पुलिस लाइन में लंबे समय से इंतजार कर रहे चार निरीक्षकों को थाने भेजा गया। दो सब इंस्पेक्टर को थानों से पुलिस लाइन भेजा गया।
इनका हुए तबादले
नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
- निरीक्षक उमेश तिवारी बनखेड़ी पिपरिया थाना प्रभारी
- निरीक्षक अजय तिवारी पिपरिया पुलिस लाइन
- निरीक्षक श्रीनाम झरबड़े पुलिस लाइन बनखेड़ी थाना
- कार्यवाहक निरीक्षक प्रवीण चौहान पुलिस लाइन पथरौटा थाना
- कार्यवाहक निरीक्षक उमाशंकर यादव पुलिस लाइन डोलरिया
- कार्यवाहक निरीक्षक रवींद्र पारासर पुलिस लाइन रामपुर थाना।
- एसआई नागेश वर्मा थाना प्रभारी पथरौटा पुलिस लाइन
- एसआई मानवेंद्र सिंह थाना प्रभारी रामपुर सेमरी हरचंद चौकी
- एसआई आम्रपाली डाहट थाना प्रभारी डोलरिया पिपरिया
- एसआई वर्षा धाकड़ पिपरिया चौकी प्रभारी शोभापुर
- एसआई विपिन पाल चौकी प्रभारी सेमरीहरचंद सोहागपुर थाना
- एसआई रमेश नागले थाना सोहागपुर पुलिस लाइन।