नगरीय निकाय चुनाव के लिए नर्मदापुरम जिले में दो चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को इटारसी नगर पालिका और सोहागपुर नगर परिषद में होगा। दोनों निकाय के 49 वार्डों में 126 मतदान केंद्र बनाए गए है। जहां 175 उम्मीदवार पार्षद के लिए चुनाव मैदान में है। मंगलवार सुबह से सोहागपुर और इटारसी में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण हो रहा। जिसके बाद दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।
इटारसी में 34 पदों के लिए 123 प्रत्याशी मैदान में उतरे
एसडीएम एवं चुनाव रिटर्निंग अधिकारी मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि इटारसी नगर पालिका में 34 वार्ड पार्षद पद के लिए 123 प्रत्याशी मैदान में है। 97 मतदान केंद्र है। 23 मतदान संवेदनशील है। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाया गया है। 78 हजार 131 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 39 हजार 289 पुरुष, 38 हजार 823 महिला और 19 अन्य शामिल है।
नगर परिषद सोहागपुर
एसडीएम एवं चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अखिल राठौर ने बताया सोहागपुर निकाय में 15 वार्ड के लिए 29 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, यहाँ कुल 18 हजार 510 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। जिनमें 9 हजार 385 पुरूष, 9 हजार 123 महिला व 2 अन्य मतदाता। बीजेपी, कांग्रेस, निर्दलीय और आप पार्टी के 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.