सिक्योरिटी पेपर मिल (एसपीएम) में नोट बनाने के पेपर लेने जा रही ट्रेजरी वैगन (ट्रेन) की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति का पैर कट गया। हादसा बुदनी-नर्मदापुरम के बीच में नेशनल हाइवे पर बिना फाटक के रेलवे ट्रैक पर हुआ। ट्रेन धीमी गति से सड़क पार कर रही थी। तभी एक बकरी ट्रेन के नीचे आ गई। जिसे बचाने के लिए ग्वालटोली निवासी शंकरलाल ट्रेन के नीचे घुसने लगा। ट्रेन धीमी गति से चलने के कारण पहिए उसके एक पैर के ऊपर से निकल गया। पैर कटते ही वह जोर से चिल्लाया। तुरंत ट्रेन को रोककर उसे बाहर निकाला गया। पैर कटने के बाद घटनास्थल पर खून तेजी से बहने लगा। सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने एम्बुलेंस और डॉयल 100 पर कॉल किया। एम्बुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक घायल शंकरलाल निवासी ग्वालटोली पुलिया होशंगाबाद है। जो बकरी चराने के दौरान काम करता है। एसपीएम पहुंचने वाले ट्रैक से महीने या दो महीने में एक बार ट्रेजरी वैगन गुजरती है। ट्रेन की स्पीड भी कम होती है। इसलिए हाइवे पर क्रासिंग पर फाटक नहीं है। बावजूद युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.