पीजी कालेज स्टूडेंट्स सीख रहे उद्यमिता के गुर:छात्राएं ले रही टैली, ब्यूटी पार्लर, कुकिंग ट्रेनिंग

पिपरिया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिपरिया में विद्यार्थियों के लिए 30 दिनों का स्वरोजगार योजना प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ ने मध्यप्रदेश शासन की योजना के तहत स्टूडेंट को ट्रेनिंग दी। टैली, ब्यूटी पार्लर एवं कुकिंग - बेकिंग कोर्स के टिप्स छात्राओं को विशेषज्ञों ने दी। ब्यूटीशियन उषा साहू, टैली प्रशिक्षक पल्लवी माहेश्वरी, एवं बेकरी प्रशिक्षक सीमा साहू विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के साथ साथ एक अच्छे उद्यमी के गुण, सफल रोजगार के गुण भी सिखाए। प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वरोजगार की भावना जगाना एवं उन्हें स्वरोजगार के प्रति जागरूक करना है।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण से विद्यार्थी स्वरोजगार में सक्षम बनेंगे और अपने पैरों पर खड़ा होने में उन्हे मदद मिलेगी। इस आयोजन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अनिता सेन और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी किटी मौर्य ने ट्रेनिंग में सहयोग दिया।किया जा रहा है। कार्यक्रम में डॉ. राकेश दिलावारे, राज राठी एवं अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। तीनों प्रशिक्षण में लगभग 300 विद्यार्थी रजिस्टर्ड हुए हैं।

खबरें और भी हैं...