जनपद हॉल में दिया गया प्रशिक्षण:आंगनबाड़ी वर्कर ई-केवाईसी ट्रेनिंग से हुई अपडेट, वार्डों में कैंप लगाकर भरेंगी लाडली बहना के फॉर्म

पिपरिया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

जनपद पंचायत सभागार में मंगलवार को लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन को आसान बनाने महिला बाल विकास वर्कर को ई-केवायसी की ट्रेनिंग दी गई। लाली बहना खाते में डायरेक्ट भोपाल से योजना की राशि का ट्रांसफर होगी। इसकी सभी तकनीकी कमियों को दूर करने की तैयारी में प्रशासन जुटा है।

जनपद पंचायत के प्रशिक्षक शैलेश राजपूत ने बताया हितग्राही के समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जाना है। ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान हितग्राही अन्य समस्याओं से न जूझे। ब्लॉक की सभी आंगनवाड़ी वर्कर को ई-केवाईसी करने के प्रायोगिक तरीके का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पूरी तकनीक के बारे में अपने सवाल भी किए।

188 वर्कर को दिया प्रशिक्षण

महिला बाल विकास सुपरवाइजर मंजुला जैन ने बताया हितग्राहियों के रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर वर्कर करेंगी। 188 वर्कर सहायक वर्कर ने ट्रेनिंग ली है। मोबाइल से पोर्टल पर समग्र आईडी को आधार से लिंक किया जाएगा। इसके बाद हितग्राही का बैंक खाता लिंक होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान तकनीकी परेशानी नहीं आए इसके पूर्व यह तैयारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...