विगत दिवस सिवनी मालवा तहसील की टप्पा तहसील के जिला सहकारी बैंक की शिवपुर ब्रांच में बैंक वालों ने एक ही किसान परिवार के अलग-अलग खाते में जमा करीब 40 लाख 46 हजार 230 रुपए निकाल लिए। जिसकी शिकायत परिवार ने शिवपुर थाने सहित नर्मदापुरम कलेक्टर को भी की है।
जिसके बाद विगत दिवस बैंक के 3 कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया गया है। मंगलवार को पीड़ित युवक अपनी शिकायत लेकर तहसील कार्यालय पहुंचा और पूरे मामले में जल्द कार्रवाई करने को लेकर गुहार लगाईं।
पीड़ित युवक के साथ भारतीय किसान संघ के कार्यकर्त्ता भी तहसील कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने नायब तहसीलदार प्रमेश जैन से मांग की है की जल्द ही गबन के पूरे मामले में पीड़ित परिवार को उनके रुपए वापस दिलाए जाए, साथ ही जिन भी कर्मचारियों के ओर से इस कृत्य को किया गया है, उन पर जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाए।
बता दें की जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा शिवपुर ब्रांच में राजकुंवर बाई, उनके पुत्र प्रकाश राजपूत और कमलेश राजपूत का खाता है। जिसमें अलग-अलग खाते में उक्त राशि जमा थी। बचत खाते में जमा राशि को निकालने के लिए परिवार का एक सदस्य बैंक पहुंचा, तो पहले तो कैशियर ने सर्वर खराब होने का बहाना बना दिया।
जोर देने पर उसने खाता चेक करके बताया कि खाते में राशि नहीं है। फिर उन्होंने दूसरे खाते का विड्राल फार्म भरा तो कैशियर ने कहा कि इस खाते में भी पैसे नहीं है। फिर तीसरे खाते की जांच की गई तो उसमें भी कोई राशि नहीं थी। जिसके बाद परिजनों के ओर से शिवपुर थाने सहित नर्मदापुरम कलेक्टर को भी लिखित शिकायत की गई थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.