नरसिंहपुर में पहली बारिश ने नगर की सीवर लाइन के मनमाने काम से लोगों को समस्या में डाल दिया। यहां कुछ ही देर की बारिश में सीवर लाइन के लिए खोदी गई नालियां अधूरे खोद कर छोड़े गए टैंक और अधूरी फिलिंग लोगों के लिए समस्या बन गई। नगर के उन सभी वार्डों में जहां जहां कार्य किया जा रहा था उन सभी जगहों पर समस्या निर्मित हुई।
प्रशासन के निर्देश पर कई वार्डों में काम बंद कर सारी मशीनरी और अमला केवल नरसिंह वार्ड में झोंक दिया गया था। जिसकी वजह से कई वार्डों में काम यथा स्थिति में रह गया। इन वार्डों में कहीं अधूरे टैंक खुदे पड़े हैं तो कहीं सीवर लाइन के पाइप नहीं जोड़े गए तो कहीं पाइप जोडऩे के बाद उसके ऊपर ठीक से फिलिंग नहीं की गई। ये सभी अधूरे काम बारिश होते ही नासूर बन गए। हालात यह हो गए हैं कि सड़कें दलदल का रूप ले चुकी हैं और लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। धनारे कालोनी गली नंबर 3 में तो हालात यह हैं कि लोग अपने घरों से दो पहिया वाहन तक नहीं निकाल पा रहे। मिट्टी की फिलिंग ठीक से न होने और सीमेंट कंक्रीट ठीक से न लगाए जाने के कारण बारिश में मिट्टी धंस गई है। इसके अलावा कई वार्डो में तो घरों के सामने सड़क पर फैली मिट्टी दलदल में तब्दील हो जाने के कारण उनका घरों से निकला दूभर हो गया है। सड़क पर कई वाहन फस रहे हैं फिसलन की स्थिति बन रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.