लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए 25 मार्च से पहले ई-केवायसी कराया जाना अनिवार्य किया गया है,क्योंकि 25 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। लेकिन समग्र पोर्टल का सर्वर नहीं चलने के कारण महिलाओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि नगरपालिका ने महिलाओं की सुविधा के लिए वार्ड में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है ताकि ई-केवायसी की जा सके, लेकिन सर्वर की समस्या के चलते ई-केवायसी का काम नहीं हो पा रहा है।
बताया गया कि 25 मार्च से फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी इसलिए ई-केवायसी कराए जाने को लेकर महिलाएं काफी परेशान हैं। प्रदेश भर में ई-केवायसी का काम चल रहा है इस वजह से सर्वर डाउन हो गया है। योजना की घोषणा के बाद से ही पात्रता में आ रही महिलाएं अपने दस्तावेज तैयार करने में जुट गई है लेकिन उन्हें अब कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है।किसी के आधार में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो किसी के समग्र व आधार दोनों में नाम अलग-अलग है। जब तक आधार में' मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो यह केवायसी नहीं होगी।
इन कामों को कराने के लिए महिलाएं ऑनलाइन सेंटर या फिर आधार सेंटरों की दौड़ लगा रही है जहां कभी सर्वर डाउन तो कभी अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते घंटों इंतजार के बाद भी उनका काम नहीं हो रहा है। वे अपने घर के काम छोड़कर पहले इसे पूरा करने में लगी हुई है ताकि योजना शुरू होते ही फार्म भर सके और फिर उन्हें भी हर माह सरकार से 1000 रूपए की आर्थिक सहायता मिल जाए।
इसलिए जरूरी ई-केवायसी कराना
ई-के वायसी केवल उन्ही महिलाओं को कराना हैं जिनका नाम संबल योजना में नहीं जुड़ा है। ई-केवायसी प्रक्रिया में आधार को समग्र आईडी से लिंक किया जाता है। नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया कि समग्र पोर्टल पर लॉगइन करना होता हैं,लेकिन सर्वर के डाउन होने से ई-केवायसी का काम नहीं हो रहा है। दिनभर बैठने के बाद भी सर्वर नहीं चल रहा है।
नगरपालिका के लगा रहे चक्कर
लाडली बहना योजना को लेकर महिलाओं में खासी दिलचस्पी देखी जा रही है। बडी संख्या में महिलाएं रोजाना नगरपालिका में योजना के बारे में पूछताछ करने और आवेदन लेने के लिए पहुंच रही हैं। नगरपालिका कर्मचारियों ने बताया कि रोजाना करीब 30 से 40 महिलाएं लाडली बहना योजना के बारे में पूछने के लिए आ रही है।
योजना में कब क्या होगा
-आवेदन की प्रारंभ तिथि-25 मार्च आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 अप्रैल -लाडली बहना योजना सूची जारी होगी- 1 मई -अंतिम सूची पर आपत्तियों की अवधि-1 से 15 मई तक -आपत्ति निराकरण की अवधि-6 से 30 मई तक -योजना की प्रथम राशि मिलेगी -10 जून तक
मोबाइल पर कर सकते हैं ई-केवायसी
लाडली बहना योजना में हितग्राही घर बैठे मोबाइल पर भी कर सकते हैं,इसके लिए समग्र डॉट जीओवी डाट इन पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद समग्र की साइट ओपन हो जाएगी। यहां कैज्वर वर्ड को भरने के बाद ई-केवायसी की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इसके अलावा नेट कैफे,कियोस्क सेंटर, एमपी ऑनलाइन पर भी महिलाएं ई-केवायसी करा सकती है।
इनका कहना
समग्र ई-केवायसी सर्वर पर लोड होने के कारण वह धीमा चल रहा है। यह समस्या पूरे प्रदेश भर की है जिसकी रिपोर्ट हर जगह से जा रही है। इस काम के लिए नपा में भी व्यवस्था की गई है और वार्ड प्रभारी भी मदद कर रहे है।योजना का लाभ दिलाने के लिए वार्ड स्तर पर शिविर भी लगाए जाएंगे।-गरिमा पाटीदार, सीएमओ,नपा नीमच
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.