महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक व आंगनवाडी कार्यकर्ता-सहायिका बुधवार को एक साथ अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर जा रही है।मंगलवार को इन सभी ने अपने-अपने संगठन के बैनर तले कलेक्टर व जिला कार्यक्रम अधिकारी को ज्ञापन सौंप सचुना दे दी है। यानी बुधवार को जिले में आंगनवाडी कैंद्रों पर ताले लटके मिलेंगे तो वहीं' सीडीपीओ व सुपरवाइजर भी सामुहिक रूप से हड़ताल पर रहेंगी।
इनकी हड़ताल से शासन की योजनाए प्रभावित होगी।खासकर लाडली बहना योजना में लाभ दिलाने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है।
अपनी लंबित मांगों के निराकरण नहीं होने से नाराज संगठनों द्वारा शासन की सभी सेवाओं को प्रभावित करने के लिये अब सामूहिक रूप से अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ एवं पर्यवेक्षक संघ और आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता युनियन के बैनर तले एकजुट होकर कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिसमें उन्होंने पहले कलेक्टर मयंक अग्रवाल फिर विभाग के जिला कार्यक्रम समन्वयक संजय भारद्वाज को ज्ञापन दिया।
उक्त संगठनों ने संयुक्त रुप से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक तथा आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका विगत 30 वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। मांगों को लेकर कई बार लिखित में ज्ञापन दिए गए।
तथा कई बार धरना प्रदर्शन भी किये गये लेकिन शासन द्वारा लगातार उपेक्षा किये जाने, मांगों का समाधानकारक हल न किये जाने, गंभीरतापूर्वक विचार कर कोई समाधान न किये जाने से बहुत ज्यादा असंतोष है।
जिसको लेकर यह अनिश्चितकालीन हड़ताल का कदम उठाया जा रहा है परियोजना अधिकारी संघ व पर्यवेक्षक संघ व आंगनवाडी कार्यकर्ता-सहायिका संगठन के पदाधिकारी 15 मार्च से अनिश्चितकालीन सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे।
ज्ञापन सौंपते समय परियोजना अधिकारी फकरुद्वीन बोहरा, अशोक ज्ञानवानी,पायल पटेल, सुपवाइजर श्वेता जैन,सपना बैरागी , गंगा रावत, तथा सीट्र प्रदेश सचिव शैलेंद्रसिंह ठाकुर, आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका एकता यूनीयन जिलाध्यक्ष वीणा पथरौड समेत कई आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.