नीमच विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने हेतु भाजपा सरकार के ओर से विकास कार्यों की श्रृंखला अनवरत जारी है। इस श्रृंखला में व्यवधान न हो इसके लिए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने अस्वस्था के चलते अपने कार्यालय पर नीमच में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग कार्यपालन यंत्री एमएस चौहान, अनुविभागीय अधिकारी पंकज खराड़ी, उपयंत्री अजीत सिंह चौहान के साथ चर्चा कर विभिन्न निर्देश दिए।
जारी किए निर्देश
इसके अंतर्गत हर्कियाखाल जीरन डामरीकरण सड़क लागत राशि रुपए 834 लाख जो की पूर्ण हो चुकी है, उसका लोकार्पण कराया जाए और भरभड़िया नेवड़ डामरीकरण सड़क लागत राशी रुपए 556 लाख और बिसलवास कला खेड़ा माता मंदिर डामरीकरण सड़त लागत राशि रुपए 100 लाख को शीघ्र पूर्ण कराई जाए।
इसी प्रकार अरनिया बोराना से जीरन पहुंच मार्ग व कानाखेड़ा बिजलवास बामनिया डामरीकृत सड़क निर्माण में शिकायत मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र सुदृढीकरण हेतु निर्देशित किया। विधानसभा क्षेत्र में अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
इसी के साथ बजट में स्वीकृत 7 सड़कों, जिसमें पालसोड़ा से मेलकी कला मार्ग, दलावदा से जामुनिया कला पहुंच मार्ग, नीमच बायपास से जामुनिया खुर्द मार्ग, नीमच बायपास से रावत खेड़ा पहुंच मार्ग, नीमच बायपास से दुलाखेड़ा पहुंच मार्ग, नीमच बायपास से चौथखेड़ा मार्ग व हिंगोरिया नीमच छोटी सादड़ी मार्ग व्हाया जय सिंह पुरा बघाना बायपास मार्ग, महेशपुरा से पालरा खेड़ा नेवड मार्ग के प्लान अनुसार टेंडर प्रकिया पूर्ण कर निर्माण को शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.