शरीर को चुस्त-दुरुस्त और मन को शांत रखने के लिए दुनियाभर में ज्यादातर लोग योग का सहारा ले रहे हैं। दुनियाभर में योग के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 21 जून मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।
आज मंगलवार के दिन 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया है। कई देशों में लोग इकट्ठा होकर योग दिवस को मनाने के लिए योग करते नजर आए। देशभर में योग दिवस को सफल बनाने के लिए कई प्रकार की तैयारियां की गई थीं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 75 मंत्रियों ने देश के 75 अलग-अलग ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर योग किया।
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इसी कड़ी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच और आयुष विभाग ने 21 जून मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीआरपीएफ सीटीसी कैंपस में योग दिवस पर योग का कार्यक्रम किया। जिसमें सीआरपीएफ के सीआईजी महेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, कलेक्टर मयंक अग्रवाल, एसडीएम ममता खेड़े सहित सीआरपीएफ के जवान और आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.