भारतीय सेना ने जबलपुर स्थित ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर (GRC) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कुक, टेलर, रेंज चौकीदार समेत 14 पदों पर वैकेंसी निकाली है। आवेदन ऑफलाइन करना होगा।
शैक्षणिक योग्यता: कैंडिड्टेस के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा: 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। SC और ST वर्ग को आयु में 5 साल और OBC को 3 साल की छूट मिलेगी।
कैसे करें आवेदन: कैंडिडेट्स को आवेदन पत्र भरकर बाय पोस्ट भेजना होगा। आवेदन पत्र indianarmy.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर यानी 1 मई 2022 तक इस पते पर पहुंच जाना चाहिए। (द कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजीमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी), पिन – 482001। सभी आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियों के साथ आवेदन पत्र को लिफाफे में भेजना होगा। लिफाफे पर लिखना होगा - 'APPLICATION FOR THE POST OF ………...' (खाली स्थान पर पद का नाम भरें।)
गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां
गार्गी कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने नॉन-टीचिंग स्टाफ की 23 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक कैंडिडेट्स कॉलेज की वेबसाइट gargicollege.in या डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाकर 23 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.