• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • After 13 Years In MP, Admission Is Being Given In Government Colleges; From 2008 Till Now Only Private Colleges Had Admission

बीएड में प्रवेश का आज अंतिम दिन:MP में 13 साल बाद सरकारी कॉलेजों में नए छात्रों को एडमिशन दिए जा रहे; 2008 से अभी तक सिर्फ निजी कॉलेज में भी एडमिशन था

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
-प्रतिकात्मक फोटो - Dainik Bhaskar
-प्रतिकात्मक फोटो
  • प्राइवेट कॉलेज में बीएड समेत अन्य कोर्स का दूसरा चरण शुरू

शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों के बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन का आज 22 अगस्त अंतिम दिन है। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि बीएड पाठ्यक्रम की कुल 1385 सीट्स के लिए अभी तक 2445 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिनमे से 1940 आवेदको ने चॉइस फिलिंग भी कर दी है।

पहली बार में ही सीटों से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन किया जाना अच्छे संकेत हैं। इस आधार पर सम्भवतः एक ही राउंड में सभी सीट्स पर प्रवेश पूर्ण किए जा सकते हैं। इसके साथ ही निजी कॉलेजों में बीएड समेत अन्य प्रोफेशनल कोर्स के लिए दूसरा चरण भी शुरू हो गया है। इसमें 25 अगस्त तक छात्र रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

2008 से सरकारी कॉलेज में एडमिशन बंद थे

धनराजू ने बताया कि सन 2008 के बाद से प्रदेश शिक्षा महाविद्यालयों में सभी सीट्स विभागीय शिक्षकों के लिए आरक्षित थीं। जिन पर इस वर्ष से दोबारा से फ्रेश विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रारंभ किए गए हैं। इस वर्ष कुल सीटों में से 692 सीट्स विभागीय शिक्षकों के लिए और 678 सीट्स फ्रेश छात्रों के लिए हैं। इच्छुक छात्र https://rsk.mponline.gov.in पोर्टल के माध्यम से अंतिम तिथि 22 अगस्त को भी इन महाविद्यालयों मे प्रवेश के लिए अपना पंजीयन कर सकते हैं।

बीएड के साथ ही डीएड, डीएलएड जैसे शैक्षिक कोर्स में गैर शासकीय या नए विद्यार्थियों को प्रवेश है। 2008 से इन संस्थानों की सभी सीटें प्रदेश के शासकीय विद्यालयों के विभिन्न कैडर के अध्यापकों के लिए आरक्षित थीं। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के अंतर्गत 43 शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, 7 अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय, 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, 1 शासकीय मनोविज्ञान एवं संदर्शन महाविद्यालय और 1 पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण संस्थान संचालित है। इन संस्थानों में संचालित सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए, इस वर्ष से विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सीटों में बंटवारा किया गया है।

प्रदेश भर में सीटों की स्थिति

शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डीएलएड में विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 180 और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के लिए 3420 सीटों का आवंटन किया गया है। इसी तरह शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल और जबलपुर में बीएड के लिए 182 और 183 हैं।

शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय देवास, खंडवा, छतरपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में बीएड के लिए 510-510, शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय खंडवा, छतरपुर, रीवा उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर में एमएड के लिए 120-120, शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान भोपाल एवं जबलपुर में 50-50 सीटों का विभागीय अभ्यर्थियों और गैर विभागीय अभ्यर्थियों के बीच आवंटन किया गया है। शासकीय पूर्व माध्यमिक प्रशिक्षण संस्थान जबलपुर में डिप्लोमा इन प्री-स्कूल एजुकेशन की सभी 40 सीटों को गैर विभागीय महिला अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध कराया गया है।

खबरें और भी हैं...