• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Bhopal (MP) Rainfall Update Madhya Pradesh District Wise Monsoon Weather News: Narmada River Water Level In Hoshangabad, Tawa Dam Gate Open Today

MP में रिकॉर्ड बारिश, तवा के 3 गेट खोले:8 गेट बंद होने से नर्मदा में कम हो रहा पानी, भोपाल में भी रात को तेज बारिश

भोपाल8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड बारिश हो रही है। नर्मदापुरम के ऊपरी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद शुक्रवार को तवा डैम के 11 गेट खोलना पड़े। 6 साल बाद यह पहला मौका है जब तवा के गेट जुलाई में ही खोलना पड़ गए, इससे पहले 2016 में 9 जुलाई को पानी छोड़ना पड़ा था। अब तवा डैम में गवर्निंग लेवल के करीब पानी आने से तवा डैम 8 गेट बंद कर दिए है। 3 गेट साढ़े पांच फीट तक खुले है। छूटने वाला पानी नर्मदापुरम शहर के पास बांद्राभान में नर्मदा में मिलता है। यह पानी मिलने से आने वाले दिनों में हरदा, देवास, सीहोर, खरगोन, बड़वानी समेत तमाम जिलों में अलर्ट रहेगा।

मध्यप्रदेश के कई इलाकों में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में शुक्रवार को दिनभर रुक-रुक हुई बारिश के बाद रात को भी तेज पानी बरसा। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर, रतलाम, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी, धार और मंडला समेत कई जिलों में बारिश हुई। पचमढ़ी में 1.28 इंच, बैतूल में 1.04 बारिश दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश की नदियां भी उफान पर है।

तवा डैम के 11 गेट खोले गए

नर्मदापुरम में तवा डैम के 11 गेट 10 फीट हाइट तक खोले गए हैं। इनफ्लो ज्यादा होने से यह स्थिति बनी है। शुक्रवार सुबह साढ़े 5 बजे 7 गेट खोले गए। डैम में पानी की आवक को देखते हुए साढ़े 9 बजे 2 गेट और फिर दोपहर में भी 2 गेट और खोले गए। बैतूल, पचमढ़ी और सारणी की ओर हो रही बारिश से तवा डैम का जलस्तर बढ़ता है। रात में जलस्तर की रफ्तार कम होने से गेट एक-एक बंद किए जा रहे है। फिलहाल 3 गेट खाढ़े पांच फीट तक खुले है।

इसलिए खोलने पड़े गेट

नर्मदापुरम के आसपास क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। इस कारण तवा डैम का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। जल संसाधन विभाग के एसी आरके श्रीवास्तव ने डैम का गवर्निंग वॉटर लेवल 1158 फीट है। यानी जल संसाधन विभाग के नियमानुसार 31 जुलाई तक ये वॉटर लेवल मेंटेन करना है। इससे ज्यादा होता है, तो गेट खोले जाते हैं। तवा डैम की हाइट 1166 फीट है। वर्तमान में डैम का वॉटर लेवल 1158.2 फीट है। यानि तय लेवल से 0.2 फीट ज्यादा। इस कारण गेट खोलने पड़े। संभवत: रात भर गेट खुले रह सकते हैं।

पिछले 6 सालों में कब-कब पहली बार खुले तवा के गेट

सालपहली बार कब खुले गेट
202115 सितंबर
202022 अगस्त
201914 अगस्त
2018नहीं खुले
2017नहीं खुले
20169 जुलाई

हर घंटे 1 फीट बढ़ रहा नर्मदा का जलस्तर

तवा से पानी छोड़े जाने के बाद नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर में प्रति घंटे 1 फीट की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वर्तमान में नर्मदा सेठानी घाट पर जलस्तर 948.50 फीट पर पहुंच गया है। अगर रात में बारिश और होती है तो तवा डैम के गेट खोलने की संख्या बढ़ाई जा सकती हैं। तवा से और ज्यादा पानी नर्मदा में छोड़ा जा सकता है। सेठानी घाट पर अभी नर्मदा डेंजर लेवल से काफी नीचे बह रही है। लेकिन एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों में मुनादी कराई जा रही है।

नर्मदा नदी का जलस्तर हर घंटे में एक फीट बढ़ रहा है।
नर्मदा नदी का जलस्तर हर घंटे में एक फीट बढ़ रहा है।

सामान्य से ज्यादा हो चुकी बारिश

मध्यप्रदेश में इस सीजन में अब तक सामान्य से 18% ज्यादा पानी गिर चुका है। आमतौर पर साढ़े 10.8 इंच पानी गिरना था, लेकिन 12.76 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी इंदौर, भोपाल, उज्जैन और नर्मदापुरम में जोरदार बारिश की संभावना जताई है। ग्वालियर-चंबल, बघेलखंड, बुंदेलखंड और महाकौशल में ज्यादा बारिश नहीं है। यहां हल्की रिमझिम रहेगी। इससे पहले बुधवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। सावन के पहले दिन सिर्फ छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा 2 इंच बारिश हुई। इसके अलावा, बाकी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश रही।

रेल यातायात फिर बहाल हुआ
भारी बारिश के चलते इटारसी-आमला रेल खण्ड पर बाधित रेल यातायात बहाल हो गया है। भारी बारिश के चलते केसला-ताकू के बीच ट्रैक पर पानी आ गया था। इस वजह से कुछ समय के लिए रेल यातायात बाधित रहा। कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए थे। रेलवे ने युद्ध स्तर पर सुधार कार्य किया। ट्रैक दुरस्त करने के बाद फिर से रेल संचालन शुरू कर दिया गया है।

इटारसी में देर रात से हो रही बारिश की वजह से न्यू यार्ड डबल स्टोरी के पीछे वैशाली नगर में लोगों के घरों में पानी घुस गया। इंदिरा नगर, पुरानी इटारसी देवल मंदिर के पास 4 से 5 फीट तक जल जमाव हो गया। उधर, उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।

पुरानी इटारसी के मालवीय गंज इलाके में पानी भर जाने से लोगों का रेस्क्यू जारी है। यहां एनडीआरएफ की टीम छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी है।
पुरानी इटारसी के मालवीय गंज इलाके में पानी भर जाने से लोगों का रेस्क्यू जारी है। यहां एनडीआरएफ की टीम छोटे बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में लगी है।
इटारसी के नाला मोहल्ला में बाढ़ आने से यहां कई लोग घरों में फंस गए हैं।
इटारसी के नाला मोहल्ला में बाढ़ आने से यहां कई लोग घरों में फंस गए हैं।
तवा डैम का पानी इंदिरा सागर डैम को भरता है।
तवा डैम का पानी इंदिरा सागर डैम को भरता है।

तवा के गेट खोलने से यहां पर असर पड़ेगा

तवा डैम का पानी नर्मदा नदी में जाता है। इसकी वजह से होशंगाबाद, धार, अलीराजपुर, हरदा, देवास, सीहोर, रायसेन और खंडवा जिले में नर्मदा किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट किया गया है। ​​​​​​मरोड़ा, सोनतलाई, मेहराघाट, सांगाखेड़ा कला, बांद्राभान, रायपुर गांव तवा नदी से लगे हुए हैं। यहां अलर्ट है। तवा डैम के गेट खुलने के बाद पानी को बांद्राभान पहुंचने में 6 घंटे लगते है। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर 6 से 7 घंटे बाद जलस्तर बढ़ना शुरू होता है। तवा से छोड़ा गया पानी इंदिरा सागर डैम को भरता है। नर्मदापुरम, बांद्राभान, आंवली घाट, तालनगरी, बाबरी घाट पर नर्मदा का जलस्तर बढ़ेगा।

पिछले साल से 2 महीने पहले खोले गए तवा डैम के गेट, इटारसी में बाढ़ की स्थिति

उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
उज्जैन में शिप्रा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
धार और आसपास के इलाकों में सूरज के आसपास रिंग दिखी। इस सतरंगी घेरे यानी रिंग को सन हालो कहा जाता है। बारिश के वक्त जब नमी बढ़ती है तो सूरज के आसपास इस तरह की रिंग नजर आने लगती है।
धार और आसपास के इलाकों में सूरज के आसपास रिंग दिखी। इस सतरंगी घेरे यानी रिंग को सन हालो कहा जाता है। बारिश के वक्त जब नमी बढ़ती है तो सूरज के आसपास इस तरह की रिंग नजर आने लगती है।
इटारसी के पास मेहरागांव में लगातार हो रही बारिश के बीच एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से शांति बरखने नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इटारसी के पास मेहरागांव में लगातार हो रही बारिश के बीच एक घर की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से शांति बरखने नाम की बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इटारसी के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
इटारसी के कई इलाकों में तो बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
इटारसी के निचले इलाकों में पानी भरने के बाद राफ्ट से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
इटारसी के निचले इलाकों में पानी भरने के बाद राफ्ट से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

अगले एक सप्ताह अच्छी बारिश

भारी बारिश के कारण एमपी की नदियां-नाले उफान पर हैं। बिजली गिरने से 100 से ज्यादा और बारिश के पानी में दो मासूमों समेत कई लोगों की जान जा चुकी है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में 7 दिन तक अच्छी बारिश की संभावना जताई है। यह 15 जुलाई से 21 जुलाई तक रहेगी।

बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती नदी उफान पर है।
बुरहानपुर और बैतूल में ताप्ती नदी उफान पर है।

मुसीबत के वक्त यहां लगाएं फोन

मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के कारण राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है। बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए इमरजेंसी टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 पर कॉल करके सहायता ली जा सकती है। 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) कार्य कर रही है।

नर्मदापुरम-हरदा मार्ग पर डोलरिया में हथेड़ नदी में बाढ़ आ गई। इससे मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया।
नर्मदापुरम-हरदा मार्ग पर डोलरिया में हथेड़ नदी में बाढ़ आ गई। इससे मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया।

नर्मदापुरम हरदा स्टेट हाईवे बंद
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर बेहराखेड़ी के पास पुल पर पानी होने से आवागमन बंद हो गया है। भीलाखेड़ी के आगे धुरपन नाले पर पानी होने से इटारसी-डोलरिया रोड करीब 2 घंटे से बंद है

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

शहरबारिश इंच में
पचमढ़ी2.72
उज्जैन1.32
मलजखंड1.4
रतलाम1.28
बैतूल1.24
इंदौर1.2
गुना1.16
सिवनी0.92
नौगांव0.76
धार0.6
नर्मदापुरम0.56
खजुराहो0.56
उमरिया0.48
भोपाल0.4

प्रदेश में 1 जून से 15 जून तक बारिश की स्थिति

जिलाअब तक बारिश हुईबारिश होनी थीबारिश % में
अनूपपुर12.408.43147
बालाघाट14.8414.9299
छतरपुर6.349.4167
छिंदवाड़ा24.0912.01201
दमोह11.2212.4090
डिंडोरी11.1414.5776
जबलपुर14.2112.44114
कटनी8.1511.2672
मंडला13.2714.2593
नरसिंहपुर10.359.02115
निवाड़ी6.107.2484
पन्ना7.2011.4663
रीवा4.8410.5546
सागर14.9612.68118
सातना5.2010.7548
सिवनी16.8913.23128
शहडोल10.5110.8797
सीधी4.7211.9739
सिंगरौली5.519.8056
टीकमगढ़5.4710.2453
उमरिया8.7811.4277
आगर मालवा12.879.17140
अलीराजपुर6.579.7268
अशोकनगर9.299.33100
बाड़वानी9.578.07119
बैतूल23.4611.89197
भिंड3.036.3448
भोपाल20.9410.87193
बुरहानपुर14.929.21162
दतिया4.337.3259
देवास18.319.88185
धार8.669.0995
गुना16.3410.31158
ग्वालियर8.116.77120
हरदा24.6511.65211
इंदौर11.819.37126
झाबुआ6.979.5773
खंडवा17.879.53188
खरगोन10.008.74114
मंंदसौर9.028.15111
मुरैना5.876.4291
नर्मदापुरम23.3914.29164
नीमच8.467.72110
रायसेन16.5412.24135
राजगढ़14.539.57152
रतलाम11.468.70132
सीहोर19.1311.26170
शाजापुर12.839.21139
श्योपुरकलां10.126.93146
शिवपुरी8.158.5096
उज्जैन12.209.61127
विदिशा19.0211.50165