1.) जबलपुर के खितौला में बीजेपी सिहोरा नगर मंडल के पूर्व अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश बर्मन (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये वारदात बदमाशों ने उस समय अंजाम दी, जब वे बाइक लेकर बाजार में निकले थे। हमलावर सुरेश की बाइक और मोबाइल भी छीन ले गए। हालांकि उनकी जेब में मौजूद 4 हजार रुपए छोड़ गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस आदि की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है। पढ़ें पूरी खबर
2.) पत्नी को मारकर खुदकुशी
जबलपुर में पत्नी की हत्या के बाद अधेड़ फांसी पर झूल गया। पति ने सोते समय पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फिर खेत में जाकर फंदे से झूल गया। हैरानी की बात ये है कि परिवार में किसी को वारदात के समय इसकी भनक भी नहीं लगी। देर रात जब परिजनों की नींद खुली तो उन्हें इस बारे में पता चला। पढ़ें पूरी खबर
3.) उज्जैन में फ्री फायर गेम की ऐसी लत
उज्जैन में 10वीं के छात्र ने खुद के अपहरण की साजिश रची। यकीन दिलाने के लिए खुद को चोट भी पहुंचाई। पकड़े जाने पर मामले का खुलासा हुआ। वह कोचिंग जाते समय घर से भाग गया था। परिवार वालों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने खुलासा किया कि छात्र को फ्री फायर गेम की लत है। पढ़ें पूरी खबर
4.) मंदसौर में 14 लाख की अफीम के साथ दो पकड़े
मंदसौर की नाहरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को 8 किलो अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी शांतिलाल (35) पिता भेरूलाल पाटीदारऔर सुंदरलाल (48) पिता बापूलाल पाटीदार हैं। इनके पास से 8 किलो 800 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। पढ़ें पूरी खबर
5.) रतलाम के रिहायशी इलाके में फिर अग्निकांड
रतलाम की एक रिहायशी बिल्डिंग के पास बने स्टोर रुम में भीषण आग लग गई। लोकेंद्र टॉकीज के पास स्थित गोल्डन नेस्ट बिल्डिंग के पास यह आग लगी है। खबर है कि कुछ बच्चे पास मे पटाखे चला रहे थे। आशंका है कि इन्हीं पटाखों की चिंगारी कि वजह से यह आग लगी है। पढ़ें पूरी खबर
6.) छतरपुर में मोबाइल के लिए लड़की ने खाया जहर
किसी के लिए मोबाइल जान से भी प्यार हो सकता है। यह सुनने में तो थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन है हकीकत। एक नाबालिग ने इसलिए जहर खा लिया, क्योंकि उसे मोबाइल चलाने से मना कर दिया गया। मामला छतरपुर जिला का है। परिवारवाले लड़की को लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे, जिससे उसकी जान बच गई। पढ़ें पूरी खबर
7.) बुरहानपुर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
बुरहानपुर में एक पावरलूम बुनकर की पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह ट्रेन बुरहानपुर में नहीं रुकती। इसी बीच रेलवे पटरी क्रास करते समय पावरलूम बुनकर की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
8.) इंदौर में ऑयल की दुकान में लगी आग
इंदौर में आग से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। पाटनीपुरा में चिंगारी की आग से ऑयल की दुकान में आग लग गई थी, उस वक्त ऊपर की मंजिल में परिवार भी मौजूद था। आग इतनी बढ़ी की पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई। आग लगने पर परिवार के लोगों ने छत के रास्ते दूसरे मकान पर पहुंचकर अपनी जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर
9.) बुरहानपुर में कुएं में गिरा भालू
वन विभाग की टीम ने बुधवार को कुएं में गिरे भालू का रेस्क्यू किया। खेत में भालू को देख लोगों ने शोर मचाया तो भालू भागते हुए कुएं में गिर गया। इसके बाद वन अमले ने रेस्क्यू कर करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद भालू को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पढ़ें पूरी खबर
10.) शाजापुर में सड़क हादसे में होमगार्ड सैनिक की मौत
शाजापुर जिले में बुधवार सुबह से ही पुलिस जवानों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। शुजालपुर क्षेत्र में होमगार्ड में तैनात सैनिक विक्रम सिंह परमार निवासी बुलडाय की मौत हो गई। जिला होमगार्ड कमांडेंट विक्रम सिंह मालवीय ने बताया कि सलसलाई थाना क्षेत्र के घंसौदा गांव के पास विक्रम सिंह परमार बाइक से आ रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.