• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • By The End Of March, The Temperature May Reach 40 Degrees, There Is No Chance Of Storm And Water

MP में अगले एक हफ्ते पारे में उतार-चढ़ाव:मार्च के आखिर तक 40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान, आंधी-पानी के चांस नहीं

मध्यप्रदेशएक वर्ष पहले

बादल छंटते ही सोमवार रात का पारा मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में 4 डिग्री से ज्यादा नीचे चला गया। इस वजह से मंगलवार सुबह हल्की ठंडक रही। अगले एक हफ्ते तक दिन और रात के तापमान में इसी तरह अप-डाउन रहेगा। भोपाल में भी रात का पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया। इंदौर में मामूली उछला।

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि दो दिन से बादलों के कारण दिन और रात का पारा चढ़ रहा था, लेकिन बीती रात बादल छंटने से लुढ़का है। अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन अभी एक सप्ताह तक तापमान इसी तरह अप-डाउन होता रहेगा। अभी कोई नया सिस्टम नहीं है। इसी कारण तेज आंधी या बारिश की अब कोई संभावना नहीं है। मार्च के अंत तक पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने रतलाम और नर्मदापुरम में लू चलने की संभावना जताई है।

भोपाल में पारा लुढ़का, इंदौर में चढ़ा
बीते 24 घंटे में तापमान में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। बादल छाने से सोमवार को दिन में लोगों को कुछ राहत रही। कुछ इलाकों में पारा 2 डिग्री तक लुढ़क गया। दोपहर बाद बादल छंटने से रात का पारा तेजी से नीचे आया। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 14 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्यादा सीधी में 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

यहां सबसे ज्यादा तापमान गिरा
मंडला, उमरिया, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, रीवा, सागर, टीकमगढ़, भोपाल, बैतूल, नर्मदापुरम, खरगौन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से 5 डिग्री तक नीचे गया।

यहां न्यूनतम तापमान कम रहा

शहरतापमान
पचमढ़ी14.0
रीवा15.1
धार15.9
रायसेन17.1 (तापमान डिग्री सेल्सियस)

यहां न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा

शहरतापमान
इंदौर22.0
सीधी21.9
सागर20.8
सतना20.7 (तापमान डिग्री सेल्सियस)

चार प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

शहरतापमान
भोपाल18.6
ग्वालियर20.1
जबलपुर20.4
इंदौर22.0 (तापमान डिग्री सेल्सियस)
खबरें और भी हैं...