मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 10 दिन बाद इंदौर में सबसे ज्यादा 8 कोरोना केस आए हैं। भोपाल में 6 पॉजिटिव मिले हैं। यहां 84 साल की कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई है। वहीं, जबलपुर में 2 नए केस आए हैं। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। रिसेप्शन में 2000 लोग शामिल हुए थे। प्रदेश में सोमवार को 13 मरीज ठीक भी हुए। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 140 हो गई है।
प्रदेश में 19 दिन में 288 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। रोजाना औसत 15 केस मिल रहे हैं। इन 19 दिनों में सबसे ज्यादा 129 पॉजिटिव भोपाल में आए हैं। यहां रोज औसतन 7 केस आ रहे हैं। इसके अलावा 19 दिन में इंदौर में 100 संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 266 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 597 मरीज ठीक हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 10 हजार 529 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को 13 मरीज ठीक हुए। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।
वाराणसी भी गया था जर्मन युवक
जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे की शादी में आया जर्मन युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। परिवार ने विदेशी मेहमान के आने की जानकारी प्रशासन से छिपाई थी। ये विदेशी युवक प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी गया था। वह महिला दोस्त के साथ बांधवगढ़ भी गया था। उसके संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल हेल्थ विभाग ने सोमवार को लिए हैं। बता दें कि कोविड की पहली लहर में नगर निगम के तत्कालीन उपायुक्त राकेश अयाची के बेटे की शादी से कोरोना बम फूटा था। ऐसी ही लापरवाही एक साल बाद हुई है। यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
भोपाल में कोरोना से 1004वीं मौत
भोपाल में सोमवार को कोरोना से 1004वीं मौत हुई है। एक निजी अस्पताल में 84 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई। इससे पहले शहर में 25 नवंबर को एक मौत रिपोर्ट हुई थी। प्रदेश में पिछले 7 दिनों में कुल 3 लाख 93 हजार 102 कोरोना जांच की गई। इसमें 109 संक्रमित मिले। इसमें से 97 रिकवर हो गए। खास बात यह कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सबसे कम टेस्ट भोपाल में किए गए, लेकिन यहां पर सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। भोपाल में 32 हजार 818 जांच में 59 केस, इंदौर में 39 हजार 561 जांच में 30 संक्रमित, जबलपुर में 37 हजार 597 जांच में 9 पॉजिटिव मिले हैं। यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर
इंदौर कलेक्टर की ओमिक्रॉन पर चेतावनी
कोरोना के नए वैरिएंट पर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि आशंका है कि कोरोना का नया वैरिएंट आ गया हो। उन्होंने इंदौर को चेतावनी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन तेजी से फैलने वाला वायरस है। अगर ये फैला तो 50 से 500 मरीज होने में देर नहीं लगेगी। (यहां क्लिक कर पढ़िए, पूरी खबर)
ये भी पढ़िए:-
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.