पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अब कोयले के तस्कर सावधान हो जाएं। उनकी मनमानी नहीं चलेगी। इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने आ रही है इंटेलिजेंस ऑफिसर कंगना रनौत। बता दें, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग बैतूल में होने जा रही है। वहां और उसके आसपास के कोयला खदानों में फिल्म की शूटिंग होगी।
बैतूल राज्य का दक्षिणी इलाका है। भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है। वहां कोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है। फिल्म कंगना इंटेलिजेंस अफसर बनकर उन तस्करों से लोहा लेती नजर आएंगी। फिल्म में कोल माइन का अहम प्लॉट है।‘ ‘धाकड़’ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट होगी। प्रस्तावित फिल्म की तकनीकी टीम ने कोयला खदानों और आसपास के क्षेत्र का फिल्म निर्माण करने वाली टीम के द्वारा दौरा किया।
फिल्म निर्माताओं की टीम ने कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात की। साथ ही, शूटिंग के लिए प्रस्तावित तैयारियों की जानकारी दी। कलेक्टर ने टीम को आश्वस्त किया कि आवश्यक अनुमतियां एवं औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद फिल्म शूटिंग के लिए जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में फिल्म निर्माण से जहां एक ओर यहां की खूबसूरती फिल्मी दुनिया में प्रदर्शित होगी व अन्य फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आकर्षित होंगे, वहीं दूसरी ओर जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा।
जील एंटरटेनमेंट के लाइन प्रोड्यूसर जुल्फिकार अली ने बताया कि उनकी टीम ने कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात की है। फिल्म निर्माण से संबंधित आवश्यक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।
यहां फंस रहा पेंच
फ़िल्म धाकड़ के शूटिंग में एक पेंच फंस रहा है। पेंच लोकेशन या अनुमति का नहीं, बल्कि कलाकारों और पूरी यूनिट को ठहराने का है, क्योंकि यहां ठहरने के लिए होटल्स नहीं है। इसके चलते निर्माताओं के सामने सबसे बड़ी समस्या यही है, जो फिल्म के सारणी में शूटिंग का मजा किरकिरा कर सकती है। 15 दिन होने वाली शूटिंग के लिए रुकने ठहरने की समस्या अभी मुख्य है।
बैतूल में बनने वाली फिल्म कोयले की तस्करी पर आधारित होगी. जिसमें कंगना इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका निभा रही है। बता दें कि जिले का सारणी क्षेत्र ना केवल वन संपदा और प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, बल्कि यहां काला सोना यानी कोयला उपलब्ध है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की अनुमति मांगने के लिए आवेदन नहीं दिया गया है।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.