मानसून केरल की दहलीज पर पहुंच चुका है। भोपाल में 15 जून के बाद दस्तक दे सकता है। मौसम वैज्ञानिकों द्वारा संभावना यह भी जताई जा रही है कि इस बार दोनों ब्रांच बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के जरिए मानसून दो तरफ से प्रदेश में एंट्री ले सकता है। मानसून की यह एंट्री इंदौर और जबलपुर संभाग से हो सकती है। 20 जून तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्से को कवर कर सकता है। शनिवार शाम जबलपुर में तेज आंधी-बारिश शुरू हो गई।
धमाकेदार आगाज करने वाला प्री मानसून जबलपुर, सागर, रीवा, ग्वालियर-चंबल में अटक गया है। भोपाल में बादल तो आए, लेकिन सिर्फ बूंदाबांदी ही कर सके। इंदौर, उज्जैन को अब भी प्री-मानसून की बौछारों का इंतजार है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कुछ ही हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होगी।
मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक, 2 जून तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। भोपाल-इंदौर में उमस रहेगी। नर्मदापुरम, उज्जैन समेत पश्चिमी मध्यप्रदेश में तापमान में हल्की बढ़त हो सकती है।
अगले दो सप्ताह ज्यादा बारिश नहीं: मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो सप्ताह ज्यादा बारिश नहीं है। सिर्फ जबलपुर, ग्वालियर, सागर और छत्तीसगढ़ से सटे इलाकों में ही हल्की बारिश होगी। नमी तो आ रही है, लेकिन इंदौर-भोपाल में इसका ज्यादा असर नहीं पड़ रहा। 9 जून तक यही स्थिति रहेगी। इसके बाद से हल्की बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
सबसे कम तापमान पचमढ़ी में
पिछले 24 घंटे में ग्वालियर-जबलपुर समेत दतिया, नौगांव, खजुराहो, दमोह और सतना में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके चलते मौसम में भी ठंडक रही। भोपाल में रात का तापमान 27.8 डिग्री, इंदौर में 25.6 डिग्री, ग्वालियर में 27.5 और जबलपुर में तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में सबसे कम 18.2 डिग्री तापमान रहा।
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, अगले 24 घंटे में प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। चंबल, जबलपुर, सागर, रीवा और शहडोल संभागों के जिलों के साथ नर्मदापुरम (होशंगाबाद) और दतिया जिले में भी बूंदाबांदी हो सकती है। बिजली चमकने या गिरने की संभावना भी रहेगी। हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रतिघंटा रह सकती है।
केरल में 30 मई तक पहुंच सकता है मानूसन
पीके साहा ने बताया कि पहले मानसून 27 मई तक केरल पहुंचने वाला था, लेकिन अब यह 30 मई तक पूरी तरह पहुंच पाएगा। इसके बाद मध्यप्रदेश में 9 जून से हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। सबकुछ ठीक रहा तो 20 से 22 जून तक प्रदेशभर में मानसून सेट हो जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.