मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बड़ी खबर है। प्रदेश में लंबे समय से निकाय चुनाव अटके हैं। 5 फरवरी 2022 तक 352 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। वहीं, 19 निकायों का कार्यकाल फरवरी 2023 में खत्म होगा। इसके अलावा 15 जिलों के 37 निकाय ऐसे भी हैं, जिनका कार्यकाल अगले चार महीने में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग इन 37 निकायों का चुनाव भी जून 2022 में कराए जाने वाले चुनाव के साथ ही कराने की तैयारी कर रहा है। इनमें अनुसूचित क्षेत्र की 14 नगरपालिका परिषद और 23 नगर परिषद शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह का कहना है कि जिन नगर निकायों का कार्यकाल सितंबर 2022 में समाप्त हो रहा है, उनके चुनाव सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जो चुनाव कराए जाने हैं, उन्हीं के साथ कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन द्वारा एक साथ चुनाव कराए जाने से राज्य सरकार की मशीनरी का उपयोग बार-बार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, राजनीतिक दलों को भी चुनावी तैयारियों के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने OBC आरक्षण के बिना चुनाव कराने के दिए निर्देश
10 मई को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को पंचायत और नगरीय निकाय के चुनाव OBC आरक्षण के बिना कराने के निर्देश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों का पालन के लिए आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग 30 जून तक चुनाव कराना चाहता है। नगरीय निकाय के चुनाव दो चरण में होंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
15 जिले के इन निकायों का कार्यकाल हो रहा खत्म
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.