सागर में महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने मकरोनिया नगर पालिका का घेराव किया। इस दौरान कांग्रेसी बैलगाड़ी पर सवार होकर रैली के रूप में पहुंचे और नगर पालिका का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। वहीं, पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई। कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका के गेट पर अंडे और टमाटर फेंके। सुरक्षा में लगे बैरिकेड्स उखाड़ने की भी कोशिश की। हालांकि पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा। पढ़ें पूरी खबर...
शिवपुरी में भाजपा नेता के यहां स्टेट GST का छापा
शिवपुरी भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र सिंघल की फर्म सिंघलऑयल प्रोडक्ट व सिंघल एसोसिएट्स पर बुधवार को SGST की टीम ने छापा मारा। फर्म के ग्वालियर, गुना और शिवपुरी स्थित सभी ठिकानों पर एक साथ छापा पड़ा है। टीम के अधिकारियों ने फिलहाल खुद को अनाधिकृत बताते हुए मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर
अश्लीलता पर फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु का बयान
फिल्म निर्माता, निर्देशक अनुराग बसु ने फिल्म और OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता परोसने को लेकर कहा कि इस पर कंट्रोल जरूरी है। सेंसर से ज्यादा जरूरी सेल्फ सेंसर की है। आपके अंदर वह चीज होना चाहिए। आप चाहे जितना भी सेंसर कर लें, लोग कहीं न कहीं से उसका तरीका निकाल लेते हैं। जब तक सेल्फ सेंसर की भावना नहीं आएगी, इसे रोकना आसान नहीं होगा। पढ़िए पूरी खबर
MLA ने निगम अफसर से की अभद्रता
इंदौर में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और निगम अफसर का विवाद 7 घंटे में ही शांत हो गया। बुधवार सुबह निगम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर उत्तम यादव ने राऊ विधायक जीतू पटवारी पर अभद्रता करने का आरोप लगाया था। इसके बाद राजेंद्र नगर थाने में शिकायत करने भी पहुंचे। दोपहर पौने दो बजे अचानक CSP बीपीएस परिहार ने सूचना दी कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पढ़ें पूरी खबर...
MP में पहली बार 52 में से 50 जिले भीगे
मध्यप्रदेश में बीते दो दिनों से जारी बारिश ने जोर पकड़ा है। बीते 24 घंटों के दौरान 52 जिलों में से 50 जिलों में बारिश हुई है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर जोरदार बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 34 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 10 संभागों में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है। भोपाल समेत प्रदेश भर में बुधवार दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हुई। पढ़िए पूरी खबर
भोपाल में रायसेन की 10वीं की छात्रा से गैंगरेप
भोपाल के गुनगा इलाके में 10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा ने रायसेन के महिला थाना में FIR दर्ज कराई है। घटना स्थल भोपाल होने की वजह से केस डायरी गुनगा थाने भेजी गई है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बीमार बहन की मदद के लिए गुनगा, भोपाल गई थी। 12 सितंबर को वह घर पर अकेली थी। इसी बीच बहन के पड़ोस में रहने वाला शैतान सिंह लोधी अपने दो साथियों के साथ गणेश उत्सव के लिए चंदा मांगने पहुंचा। घर में मुझे अकेला पाकर शैतान व उसके एक साथी ने मेरे साथ गलत काम किया, जबकि शैतान का तीसरा साथी वीडियो बनाता रहा। पढ़ें पूरी खबर...
होशंगाबाद में बिजली गिरने से एक की मौत
होशंगाबाद में आकाशीय गिरने से किसान की मौत हो गई है। वह बारिश से बचने खेत मे आम के पेड़ के नीचे खड़ा था। घटना जिले के शिवपुरी थाने के कोल गांव की है। होशंगाबाद में मंगलवार रात से ही तेज बारिश हो रही है। पढ़िए पूरी खबर
इंदौर एयरपोर्ट पर कोरोना पॉजिटिव
इंदौर से दुबई जाने वाली फ्लाइट में यात्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एयरपोर्ट प्रबंधन में हड़कंप मच गया। 26 वर्षीय युवक बुधवार सुबह 8 बजे दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। खास बात यह है कि 48 घंटे पहले उसकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव थी। जब उसका यहां एंटीजन टेस्ट कराया गया, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। विभाग द्वारा युवक को राधा स्वामी सत्संग आश्रम में आइसोलेट किया गया है। पढ़िए पूरी खबर
'डेंगू से जंग-जनता के संग' अभियान को CM ने दिखाई हरी झंडी
मध्यप्रदेश में डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 'डेंगू से जंग-जनता के संग' अभियान का शुभारंभ CM शिवराज सिंह चौहान भोपाल के नेहरू नगर स्थित पलकमती कॉलोनी में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे किया। उन्होंने अभियान को हरी झंडी दिखाई। अभियान में जनता को जोड़कर सप्ताह में एक दिन पानी एकत्रित करने वाली जगह को साफ करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर
MP में BSc नर्सिंग की तारीख फिर से बढ़ाई
मेडिकल विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा बीएससी नर्सिंग की परीक्षा को लेकर फिर से तारीख दी गई है। अब फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने की तारीख बढ़ा दी गई है। छात्र 19 सितंबर 2021 तक फॉर्म जमा कर सकेंगे। लेट फीस के साथ 20 सितंबर 2021 तक परीक्षा फार्म कॉलेज में जमा कर सकते हैं। पहले 10 सितंबर तक फॉर्म भरने की अंतिम तारीख थी। पढ़िए पूरी खबर
महीनों बाद कॉलेज शुरू
मध्यप्रदेश में बुधवार से कॉलेज में स्टूडेंट्स क्लास अटेंड कर सकेंगे। क्लास में जाने से पहले छात्रों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और पेरेंट्स के सहमति पत्र की एक कापी कॉलेज में जमा करना होगा। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियां बुधवार से स्टूडेंट्स की उपस्थिति के साथ प्रारंभ होंगी। शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टॉफ 100% उपस्थिति होंगे, लेकिन छात्र-छात्राएं 50% ही होंगे। छात्रों को शुरुआती 10 दिन कॉलेज, कोर्स, विषय, विषय बदलने, स्कॉलरशिप और अन्य बातों की जानकारी दी जाएगी। ऐसा इसलिए ताकि वे क्लास शुरू होने के पहले सभी तरह की प्रक्रियाओं को समझ लें। इसके बाद उनकी क्लास शुरू होंगी। ऑनलाइन क्लासेस चलती रहेंगी। पढ़ें पूरी खबर...
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.