केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों ने सोमवार को एक दिवसीय भारत बंद बुलाया है। भोपाल में करोंद मंडी में धरना दिया गया। इसमें कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हुईं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी धरना देने पहुंचे। पूरी खबर पढ़ें
दिग्विजय के शिशु मंदिर वाले बयान ने तूल पकड़ा
दिग्विजय सिंह का सरस्वती शिशु मंदिर को लेकर आया बयान तूल पकड़ता जा रहा है। अब राष्ट्रीय बाल आयोग ने मध्यप्रदेश के DGP को पत्र लिखकर दिग्विजय के खिलाफ FIR कर जांच कराने को कहा है। इससे पहले BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी दिग्विजय सिंह को आड़े हाथ ले चुके हैं। पढ़िए पूरी खबर
नामी कंपनियों के पाउच में नकली गुटखा
जबलपुर क्राइम ब्रांच और लार्डगंज पुलिस ने सोमवार को नकली गुटखा फैक्ट्री पकड़ी। आरोपी UP के कानपुर से बोरियों में गुटखा पाउडर लाकर यहां नामी कंपनियों के पाउच में पैक कर बेच रहा था। आरोपी के घर से सवा दो लाख रुपए की सामग्री जब्त हुई है। लार्डगंज थाने में धोखाधड़ी, ट्रेडमार्क अधिनियम, कॉपी राइट एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पढ़िए पूरी खबर
देवास में दो युवतियों के शव मिले
देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शिप्रा नदी में दो युवतियों के शव मिले हैं। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय के पीएम हाउस में रखवाया है। एक युवती के हाथ पर मधु और दूसरी के हाथ पर लक्ष्मी नाम लिखा हुआ है। दोनों की उम्र 25 से 30 वर्ष की बताई जा रही है। पढ़िए पूरी खबर
जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने रचा इतिहास
जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज का सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल किडनी ट्रांसप्लांट करने वाला प्रदेश का दूसरा सरकारी हॉस्पिटल बन गया है। यहां ऑर्गन रिट्रीवल और ट्रांसप्लांट लाइसेंस मिलने के एक महीने बाद 26 सितंबर को पहला ऑपरेशन किया गया। कटनी के रहने वाले 25 साल के युवक को उसके 57 वर्षीय पिता ने किडनी डोनेट की है। पढ़िए पूरी खबर
उज्जैन में अपराधियों के मकान तोड़े
उज्जैन पुलिस ने गुंडा अभियान के तहत अपराधियों के मकान तोड़ने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को CSP पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में महाकाल थाना क्षेत्र के तीन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के मकान तोड़े गए। इनमें निर्मल उर्फ बलवट चौरसिया निवासी पानदरीबा, भूरिया उर्फ सतीश कहार निवासी कहार वाड़ी और विजय बरगुन्दा निकासी कुत्ता बावड़ी के मकान शामिल हैं। पढ़िए पूरी खबर
भोपाल स्थित सहारा के दफ्तर पर छापा
निवेशकों के रुपए नहीं लौटाने पर सहारा के दफ्तर में कार्रवाई शुरू हो गई है। जबलपुर की EOW की टीम भोपाल में सहारा के दफ्तर पहुंची। टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। EOW में जबलपुर, कटनी और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने FIR दर्ज कराई थी। शिकायत की गई थी कि उनका पैसा नहीं लौटाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें
नशे में स्वास्थ्यकर्मी पहुंचा वैक्सीन लगाने, खून निकाल दिया
ग्वालियर के भितरवार में वैक्सीनेशन करने पहुंचा स्वास्थ्य कर्मचारी नशे में धुत था। वैक्सीन लगाने से पहले उसके हाथ कांप रहे थे। जब उसने वैक्सीन लगाया तो युवक की बांह से खून निकल आया। इस पर गांव के लोगों ने विरोध किया और टीकाकरण दल को लौटा दिया। गांव के लोगों का कहना है कि यदि इस तरह से टीका लगाने में किसी की जान पर बन आई तो कौन जिम्मेदार होगा? पढ़िए पूरी खबर
गुना जिला अस्पताल में हंगामा
गुना जिला अस्पताल में मैटरनिटी वार्ड में पुरुष को घुसने से रोकने पर उसने महिला गार्ड के साथ मारपीट की। इसके बाद अस्पताल में हंगामा हो गया। महिला गार्ड के समर्थन में सफाईकर्मियों और अन्य गार्ड ने काम बंद कर दिया। उनका कहना है कि जब तक मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे। पूरी खबर पढ़ें..
जिस बार में 6 लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई, उसे तोड़ा
इंदौर में एंटी भूमाफिया के तहत पिपल्याराव स्थित श्री गुटकेश्वर महादेव मंदिर पर कब्जा जमाए भू-माफिया पर बड़ी कार्रवाई की। सुबह से ही 7 निर्माणों को नगर निगम ने तोड़ दिया। कॉलोनाइजर ने जमीन पर प्लाटिंग कर चुके थे। जमीन की कुल कीमत 5 करोड़ है। निर्माणधीन मकान को तोड़ने के साथ बचे हुए मकानों को नोटिस दिया गया है। पूरी खबर पढ़ें
गुना सड़क हादसे में युवती की मौत
भाई के साथ स्कूटी से जा रही एक युवती की एक्सीडेंट में मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 10-10:15 बजे के बीच की है। कुशमौदा निवासी नंदिनी सेन (24) अपने भाई के साथ स्कूटी से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कुशमौदा से आगे एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर को टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर
जबलपुर में शव मिला
जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत सोमवार की सुबह मझौली बाईपास में 60 वर्षीय मिलिट्री ग्राउंड वार्ड नंबर 3 में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक सिहोरा वार्ड नंबर 3 कंकाली मोहल्ला निवासी परम काछी पुत्र परसादी लाल काची आशियाना ढाका में मजदूरी का कार्य करता था, रविवार की रात्रि 7:30 बजे काम बंद करके वहां से चला गया। पढ़िए पूरी खबर
ग्वालियर में 150 उपद्रवियों पर केस
ग्वालियर में मिहिर भोज की जाति को लेकर भड़के विवाद में पुलिस ने आक्रामक तेवर अपना लिए हैं। पुलिस ने पथराव, बलवा और हमला करने के आरोप में सोमवार को गुर्जर समुदाय के 150 से ज्यादा के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। इन सभी पर सड़क पर उत्पात मचाकर यातायात को रोकने की भी धारा लगाई गई है। पढ़िए पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.