• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Heavy Rain Starts In Bhopal, Many Districts Of The State Will Also Get Wet; Seoni, Indore Khandwa Received Maximum Rain In 24 Hours

MP में 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:इंदौर में दो घंटे में डेढ़ इंच गिरा पानी, घरों में घुसा; भोपाल में रिमझिम; मालवा-निमाड़ तरबतर तो ग्वालियर-चंबल फिर तरसे

भोपाल2 वर्ष पहले

MP में मानसून एक्टिव होने से कई जिलों में भारी बारिश हुई। इंदौर में सुबह के डेढ़ घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई। इससे शहर में कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भर गया। भोपाल में सुबह 10.30 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। इसके बाद रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। कुछ इलाकों में धूप भी रही।

पिछले 24 घंटे में सिवनी में सबसे अधिक 2.5 इंच बारिश हुई। खंडवा में भी डेढ़ इंच बारिश हुई है। धार में मान नदी उफान पर आ गई। इससे रपटे पर पानी बहने लगा और आवाजाही बंद हो गई। मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। ग्वालियर-चंबल संभाग को छोड़कर सभी संभागों में गरज के साथ हल्की बारिश होगी। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है।

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब मध्यप्रदेश में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने भी प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। मौसम में धूप-छांव और बूंदाबांदी का दौर ही चला था, लेकिन बुधवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई। रात तक अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं।

इंदौर में एबी रोड पर भरा पानी।
इंदौर में एबी रोड पर भरा पानी।

इंदौर में डेढ़ इंच बारिश, सड़कों पर भरा पानी
इंदौर में मंगलवार देर रात के बाद सुबह भी जमकर बारिश हुई है। सुबह के समय डेढ़ घंटे में डेढ़ इंच बारिश हुई है। इससे शहर मध्य क्षेत्र के इलाके चंद्रभागा, चम्पाबाग, कलालकुई, भाट मोहल्ला, जूनी इंदौर, गंगवाल, मल्हारगंज, सरवटे, जवाहर मार्ग तोड़ा, हरसिद्धि, मच्छी बाजार से लेकर छत्रीबाग में पानी भर गया। घरों में पानी घुस गया। सड़कें जलमग्न हो गईं।

धार में मान नदी की रपट पर आया पानी
धार के बाकानेर क्षेत्र में मंगलवार देर रात्रि से तेज बारिश हो रही है। लगातार बारिश से मान नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे रपट पर पानी आ जाने से आवाजाही बंद हो गई है। बुधवार सुबह चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण करने के बाद पुलिस जवान की ड्यूटी पुलिया के समीप लगाई गई है, ताकि पानी का बहाव अधिक होने के चलते रपट पर से कोई भी व्यक्ति निकलने का कोशिश न करे। रपट पर पानी आने से बाकानेर से क्षेत्र के 12 से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है, हालांकि इन गांवों के लोग अब बाकानेर नहीं आते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे रास्तों से सीधे मनावर की ओर पहुंच रहे हैं।

धार में मान नदी रपटे के उपर से बह रही।
धार में मान नदी रपटे के उपर से बह रही।

यह सिस्टम सक्रिय
वर्तमान में उत्तर/ पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवातीय गतिविधियों के प्रभाव में पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, जयपुर, गुना, सिवनी, गोंदिया, गोपालपुर और निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। ट्रफ लाइन साउथ एमपी में अभी कुछ और नीचे आएगी। पश्चिमोत्तर राजस्थान-पंजाब और पूर्वोत्तर अरब सागर-कच्छ के क्षेत्रों में चक्रवातीय गतिविधियां हैं। इसी के कारण प्रदेश भर में 9 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।

24 घंटों के दौरान यहां बारिश
सिवनी में 2.5 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि इंदौर में दो व खंडवा में सवा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। खरगोन, छिंदवाड़ा, मंडला और बैतूल में आंकड़ा आधा इंच दर्ज किया गया। जबलपुर, रीवा, उमरिया, दमोह, दतिया, उज्जैन, सीधी, ग्वालियर, होशंगाबाद, सागर व गुना में भी बारिश दर्ज की गई है।

भोपाल में सुबह के समय बारिश हुई।
भोपाल में सुबह के समय बारिश हुई।

यहां भारी बारिश की चेतावनी
रतलाम, उज्जैन, देवास, झाबुआ, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाडा, सिवनी, बैतूल, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीजरापुर।

यहां हल्की बारिश
जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, उज्जैन, इंदौर, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में।

खबरें और भी हैं...