• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Honor Of CM Shivraj, Minister Bhadauria Got Up And Started Clapping, Narottam Pulled The Kurta And Made Him Sit...

ये प्रोटोकॉल या सियासत!:CM शिवराज भाषण देने उठे तो मंत्री भदौरिया खड़े होकर ताली बजाने लगे; नरोत्तम ने कुर्ता खींचकर बैठा दिया

भोपालएक वर्ष पहलेलेखक: गिरीश उपाध्याय
  • कॉपी लिंक

भोपाल के जंबूरी मैदान पर हुए वन समिति सम्मेलन के दौरान सरकार की सियासी खींचतान का VIDEO सामने आया है। शुक्रवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों के सम्मेलन में जैसे ही CM शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन के लिए नाम पुकारा गया तो वे खड़े हुए। जैसे ही माइक तरफ बढ़े तो उनके सम्मान में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी खड़े हुए और ताली बजाकर स्वागत करने लगे। यह देख भदौरिया के बगल में बैठे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीछे से भदौरिया का कुर्ता खींचा और इशारा करके वापस बैठने के लिए कहा। भदौरिया तुरंत वापस बैठ गए। दरअसल, मंच पर देश के गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद थे। शिवराज के खड़े होने पर अरविंद भदौरिया और एक अन्य मंत्री ही अचानक उठ खड़े हुए। ऐसे में सवाल उठता रहा है कि मंच का कोई प्रोटोकॉल तय हुआ था या शिवराज कैबिनेट की सियासी खींचतान ही है? नरोत्तम मिश्रा सरकार में शिवराज के बाद नंबर 2 के नेता माने जाते हैं। ऊपर क्लिक कर देखें उस घटनाक्रम का पूरा VIDEO

ये भी पढ़िए

खबरें और भी हैं...