मध्यप्रदेश में आज दिनभर कौन-कौन सी बड़ी खबरें रहीं, जो आपके लिए जानना जरूरी है। इन्हीं में से हम आपके लिए प्रदेशभर से चुनिंदा 5 बड़ी खबरें लेकर आए हैं।
कटनी की निर्दलीय मेयर ने थामा बीजेपी का दामन
कटनी की निर्दलीय मेयर प्रीति सूरी ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया है। उन्होंने भोपाल स्थिति प्रदेश बीजेपी के दफ्तर में सीएम शिवराज सिंह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी विधायक संजय पाठक मौजूद रहे।
प्रीति सूरी ने 6 महीने पहले नगर निगम चुनाव में BJP की ओर से टिकट नहीं मिलने पर पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। प्रीति सूरी ने 45648 वोट पाकर 5 हजार से ज्यादा वोटों से BJP प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को हराकर जीत हासिल की थी। इसके पहले कटनी पिछले 10 सालों से भाजपा का कब्जा था। वहीं यहां के 45 वार्डों में से 27 पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी। 15 पर कांग्रेस का कब्जा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, भाजपा विकास की पर्याय है। प्रीति जी का यह परिवार था। वह फिर से अपने परिवार में शहर के बेहतर विकास के लिए आ रही हैं। मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं। हम सभी का संकल्प अपने प्रदेश को आगे बढ़ाना है।
वीडी शर्मा ने कहा, कटनी में अगर एक भी विकास की ईंट लगाई है, तो बीजेपी ने लगाई। महापौर प्रीति सूरी के जीतने के बाद पहले दिन ही तय कर लिया था कि कटनी के विकास को अवरुद्ध नहीं होने देंगे। कटनी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। भाजपा बड़े हृदय का परिवार है। सामान्य घटनाएं होती रहती हैं। हमारी महापौर भी विकास की नई ऊंचाइयों की छूएंगी।
प्रीति सूरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मेयर का चुनाव जीतने के बाद दैनिक भास्कर से बातचीत की थी, उस दौरान फिर से भाजपा में जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था- इतनी बड़ी पार्टी मुझे लेने क्यों आएगी? मैंने भी इस मामले में कुछ सोचा नहीं है। इसके 6 महीने बाद ही उनकी भाजपा में वापसी हो गई है, जबकि भाजपा ने उनको 6 साल के लिए निष्कासित किया था।
परिवहन मंत्री पर आरोप लगाने वाला बोला- फंसाने के लिए 2 करोड़ का मिला था ऑफर
कुछ दिनों पहले मध्यप्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत पर जमीन हड़पने के आरोप लगाने वाला अपने बयान से पलट गया है। सीताराम उर्फ महेश पटेल ने अब BJP से निष्कासित नेता राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पटेल का आरोप है कि धनौरा और मलैया के कहने पर उसने मंत्री के खिलाफ झूठा आरोप लगाया था। उसके मुताबिक मंत्री राजपूत को झूठे केस में फंसाने के लिए धनौरा ने 2 करोड़ रुपए और जमीन दिलाने का ऑफर दिया था। बतौर एडवांस उन्होंने 10 हजार रुपए भी दिए थे। सीताराम ने बताया कि वो मुझे कार से सुप्रीम कोर्ट ले गए। वहां कुछ कागजों पर साइन भी कराए थे।
20 दिन पहले सीताराम ने मंत्री पर उसकी जमीन हड़प कर कैम्ब्रिज स्कूल बनाने का आरोप लगाया था। सीताराम के पिता 6 साल से लापता हैं। बता दें, पटेल ने BJP से निष्कासित जिस राजकुमार सिंह धनौरा पर आरोप लगाया है, वे भी मंत्री राजपूत पर ससुराल से दान में मिली 50 एकड़ जमीन को लेकर घोटाले के आरोप लगा चुके हैं।
FIR में तिली वार्ड के शिवविहार कॉलोनी में रहने वाले सीताराम उर्फ महेश (36) ने बताया, मैं 31 दिसंबर 2022 को घर पर था। मोबाइल पर विनय मलैया का फोन आया। वे मेरे पड़ोस में रहते हैं। उन्होंने मुझे अपने मैरिज गार्डन में बुलाया। मैं जब विनय मलैया के गार्डन पहुंचा, तो वहां राजकुमार धनौरा मिले। उन्होंने मुझसे कहा कि तुमको हमारे साथ मिलकर गोविंद सिंह राजपूत को फंसाना है। तुम्हारे पिता की गुमशुदगी रिपोर्ट पहले से ही है, इसमें एक जमीन का विवाद जोड़कर मंत्री को फंसाना है।
इसके बदले 1 से 2 करोड़ रुपए मिलेंगे और जमीन भी तुम्हारे नाम करवा दी जाएगी। विनय मलैया ने मुझसे कहा कि इसके लिए तुम्हें राजकुमार धनौरा के साथ जाना पड़ेगा और गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ केस लगवाना पड़ेंगे। उसी समय दोनों ने मुझे लिफाफे में 10 हजार रुपए कैश दिए। जिससे मैं पैसों के लालच में आ गया।
सीताराम पटेल की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने राजकुमार सिंह धनौरा और विनय मलैया के खिलाफ धारा 342, 506, 120बी के तहत केस दर्ज किया है। धनौरा पर हाल ही में राहतगढ़ थाने में मेनवारा ग्राम पंचायत के सरपंच पद पर रहते हुए 1 करोड़ से ज्यादा के गबन का केस दर्ज है। सिविल लाइन थाने में किसान मोर्चा अध्यक्ष के लेटर पैड का दुरुपयोग करने संबंधी मामलों में FIR पहले दर्ज हो चुकी है।
इंदौर को जलाने की धमकी देने वाला पकड़ाया
इंदौर के बड़वाली चौकी में भीड़ इकट्ठा कर उन्हें भड़काकर शहर जलाने की बात करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान वायरल वीडियो से ही की गई थी। आरोपी ने भीड़ में शहर को जलाने की धमकी भी दी थी। पास में खड़े साथियों को एक दिन पहले ही पुलिस ने पकड़ा था। जो सर तन से जुदा करने के नारे लगा रहे थे।
सदर बाजार पुलिस ने उवेश उर्फ आवेश पुत्र इस्तियाक अहमद उर्फ गुड्डू निवासी सिकंदराबाद कॉलोनी और साथी तौसिफ पुत्र अब्दुल रउफ निवासी जूना पीठा को पकड़ा है। दोनों को रात में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उवेश ने गुरुवार को भीड़ इकट्ठा कर बड़वाली चौकी पर जाम लगा दिया था। यही नहीं, उसने भीड़ को संबोधित करते हुए इंदौर शहर को आग के हवाले करने की बात भी कही थी। उवेश ने वीडियो में कहा था कि शहर के पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की बात कही है। अगर वे कार्रवाई नहीं करते हैं तो पहले प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद चक्काजाम और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी या उन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो इंदौर शहर को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
शहर को आग के लगाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नाराजी जताई थी। उन्होंने एक बयान में बताया था कि दिन रात एक करके शहर को नंबर वन बनाया है। यह पुलिस अफसरों के लिये एक चेतावनी है। हम भी ऐसे लोगों से निपटने के लिये तैयार हैं। ऐसे लोगों की मानसिकता को आग लगाना जरूरी है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एकाएक आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू की थी।
उवेश के साथ वीडियो में उसके और साथी शाहिद और शादाब भी दिख रहे थे। जो भीड़ को सर तन से जुदा नारे लगाने के मामले में उकसा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया था। एक दिन पहले ही सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को पकड़ा और जेल भेज दिया। अफसरों के मुताबिक अभी भी अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
नर्मदापुरम में पत्नी की पीट-पीटकर हत्या
नर्मदापुरम में पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वह पत्नी को बैडमिंटन के रैकेट और थप्पड़-मुक्कों से तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। पत्नी की सांस थमने के बाद आरोपी पछतावे में उसके सिर को अपनी गोद में रखकर रोया। अस्पताल भी ले गया। घटना जिले के माखननगर की है। डेढ़ साल पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, मृतका 30 साल निवासी बरूआढाना सोहागपुर है। वर्तमान में पति अमरलाल पारधी के साथ माखननगर में कब्रिस्तान के पास झोपड़ी बनाकर रह रही थी। 28-29 जनवरी की रात पति-पत्नी और समाज के कुछ व्यक्ति की मुर्गा पार्टी हुई। पति ने शराब भी पी। पार्टी खत्म होने के बाद नशे में पति ने पत्नी के चरित्र पर शंका की।
उसने पत्नी से कहा कि किसी के साथ चक्कर चल रहा है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। पति ने महिला के पेट, सिर पर बार-बार मारा। थप्पड़, मुक्के और बैडमिंटन रैकेट भी मारे। इससे वो अचेत हो गई। पहले उसने पत्नी को गोद में रखकर रोते हुए उसे उठाने की कोशिश की। जब वो नहीं उठी, तो रात 1.30 बजे उसे अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने मृत्यु होना बताया।
एसडीओपी मदन मोहन समर ने बताया कि आरोपी अमरलाल पारधी बरूआढाना सोहागपुर का रहने वाला है। यहां झोपड़ी बनाकर रह रहा है। डेढ़ साल पहले ही उसने लव मैरिज की थी। पूछताछ में उसने बताया है कि उसे पत्नी पर शक था कि वो उसे धोखा दे रही है। इसलिए उसने पत्नी से मारपीट की। आरोपी पति को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है।
गुना-रतलाम में गिरे ओले, ग्वालियर-दतिया में गिरा पानी
मध्यप्रदेश में कुछ-कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। सोमवार शाम ग्वालियर, दतिया में बारिश शुरू हो गई। वहीं, भोपाल, गुना, नर्मदापुरम में बादल छाए हुए हैं। ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग की मानें तो भोपाल, ग्वालियर-चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में बारिश की संभावना है।
इससे पहले ग्वालियर में दो दिन बाद रविवार को बारिश हुई। इंदौर में भी देर रात कहीं-कहीं पानी गिरा। गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में रविवार शाम ओले गिरे। रतलाम में जावरा के झालवा गांव में भी रविवार रात ओले गिरे। श्योपुर में सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।
मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। खंडवा-मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा है। लेकिन, दो दिन बाद पारे में गिरावट आ सकती है। इससे ठंड बढ़ जाएगी।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश की सम्भावना जताई है। इन जगहों पर पिछले दो सप्ताह से बारिश हो रही है। इनके अलावा अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश के आसार हैं। भोपाल के अरेरा हिल्स, बैरागढ़, नरेला और कोलार इलाके में बारिश हो सकती है। बैरसिया और नबी बाग इलाके सूखे रह सकते हैं। हालांकि, यहां बादल छाए रहेंगे।
मध्यप्रदेश में रविवार रात सबसे कम तापमान रीवा में रहा। यहां पारा 9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। प्रदेश के बाकी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ज्यादा है। प्रदेश में रविवार रात को सबसे ज्यादा पारा नर्मदापुरम में 18 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। इससे अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी होने की सम्भावना बनी हुई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य क्षोभमंडल की पछुवा हवाओं के बीच ट्रफ के रूप में सक्रिय है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.