इंदौर और ग्वालियर में फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। शुक्रवार रात की बुलेटिन में इंदौर में 1343 नए संक्रमित आए हैँ। वहीं, ग्वालियर में 593 और जबलपुर में 316 नए मरीज मिले हैँ। ग्वालियर में एक्टिव मरीज 3090 हो गए हैं। रतलाम में 98 संक्रमित आए हैं। भिंड की कोर्ट में कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां पर 44 केस मिले हैं, जिसमें से 6 जज हैं। जिलेभर में 86 संक्रमित आए हैं। गुना में भी 20 संक्रमित आए हैं।
इंदौर में प्राइवेट लैब को कोरोना जांच कराने वाले का एड्रेस वैरिफाई करना होगा, नहीं तो एफआईआर
मुख्यमंत्री शिवराज के कोविड गाइडलाइन जारी करने के बाद शुक्रवार को इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत क्लास 1 से 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। बड़े आयोजन, रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा। प्राइवेट लैब संचालकों को कोरोना जांच कराने आए व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड वेरिफाई करना होगा। इसमें नाम, नंबर और पता शामिल है। जांच के दौरान मोबाइल नंबर और पता गलत निकलने पर लैब संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
भोपाल के नवोदय स्कूल रातीबड़ के 24 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आए हैं। सभी को स्कूल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4755 पॉजिटिव मिले। एक्टिव केस 21394 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट 6% पहुंच गई। प्रदेश में 33 मरीज ICU में एडमिट हैं। राज्य शिक्षा केंद्र के एडिशनल मिशन डायरेक्टर लोकेश जांगिड़ की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। गुरुवार सुबह उन्होंने टेस्ट कराया था। कुछ देर पहले उन्होंने विभाग को भी इसकी सूचना दी। एक दिन पहले उनका नौकर भी संक्रमित आया था। मुख्यमंत्री ने बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कुछ पाबंदियां लगाई हैं। स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। व्यापमं के तहत होने वाली सभी परीक्षाएं जारी रहेंगी।
मंत्री कमल पटेल की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना के लक्षण नहीं होने पर दोबारा RTPCR टेस्ट करवाया। मां नर्मदा के आशीर्वाद से रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सांसद बोले, इंदौर में जनवरी के अंत तक पीक पर होगा कोरोना
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जनवरी के अंत या फरवरी के पहले सप्ताह में इंदौर में कोविड का पीक आ सकता है। देश और दुनिया का ट्रेंड देख रहे हैं। कुछ विशेषयज्ञ से बात की है। ये ट्रैंड इंदौर में भी आ सकता है। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। कुछ और निर्णय भी लिए हैं। हमारी प्रशासनिक और स्वास्थ्य स्तर पर तैयारी है।
भोपाल में संक्रमितों में 10 से ज्यादा डॉक्टर
राजधानी में पॉजिटिव आने वालों में 10 से ज्यादा डॉक्टर भी शामिल हैं। इनमें एम्स के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की HOD डॉ. शिखा मलिक, उनके पति और एम्स के ही रेडियो डायग्नोसिस डिपार्टमेंट के HOD डॉ. राजेश मलिक भी हैं। GMC के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट की HOD डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव भी संक्रमित मिली हैं। BMHRC की डॉ. वैष्णवी समेत एम्स और GMC के जूनियर डॉक्टर समेत 10 से ज्यादा डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं। गुरुवार को जो मरीज मिले हैं इनमें 72 बुजुर्ग भी शामिल हैं। पॉजिटिव आए एक बच्चे के घर में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
ये भी पढ़िए:-
सरकार में संक्रमण:कृषि मंत्री कमल पटेल भी पॉजिटिव, शिवराज कैबिनेट के 17% मंत्री हुए कोरोना संक्रमित
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.