LIVE अपडेट्स मध्यप्रदेश:जबलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन किए

मध्यप्रदेश2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर पहुंच गए हैं। वे तय समय से करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे। यहां उन्होंने आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन किए। यहां गौसेवा सम्मान पुरस्कार वितरण में शामिल हुए। यहां गौ सेवा में काम करने वाली संस्थाओं को पुरस्कार दिया गया। तिलवारा घाट स्थित दयोदय गौशाला केंद्र में प्रदेश की 3 सबसे अच्छी गौशालाओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

मंत्री अठावले बोले - भारत-पाक के बीच क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए

मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य सामाजिक न्याय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा है कि कश्मीर में जिस तरह के हालात हैं, उन्हें देखते हुए फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए। अठावले एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बुधवार को भोपाल आए हैं।

उन्होंने कहा कि आर्यन खान सिर्फ मुसलमान है, इसलिए उस पर कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने जातिगत जनगणना का समर्थन भी किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकारी पदों पर प्रमोशन में आरक्षण होना चाहिए। सरकार इसके लिए कानून बनाए। मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से समय मांगा है। मैं इसके लिए कानून बनाने की बात भी कहूंगा। उन्होंने कहा कि दलितों को प्रमोशन में आरक्षण मिलने से सवर्णों को कोई नुकसान नहीं होगा।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया ट्वीट।

कांग्रेस MLA के फरार बेटे को 2 दिन में सरेंडर का अल्टीमेटम
रेप के मामले में फरार आरोपी कांग्रेस विधायक के बेटे करण मोरवाल पर इनाम 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि करण पर कार्रवाई के लिए आईजी को निर्देश दिया गया है। करण मोरवाल ने अगर 2 दिनों में सरेंडर नहीं किया तो ऐसी कार्रवाई करेंगे जो प्रदेश में नजीर बन जाएगी। मंत्री ने कहा कि विधायक मोरवाल को नसीहत देता हूं कि दो दिन के अंदर बेटे को हाजिर कराएं।

निवाड़ी में किसानों की हत्या की जांच करती पुलिस।
निवाड़ी में किसानों की हत्या की जांच करती पुलिस।

निवाड़ी में 2 किसानों की गला रेत कर हत्या
निवाड़ी जिले में खेत पर रखवाली कर रहे दो किसानों की गला रेत कर हत्या कर दी गई। तीसरे किसान से भाग कर जान बचाई। यह सनसनीखेज वारदात पृथ्वीपुर थाना इलाके के मड़वा खास गाव की है। मरने वाले ग्राम लड़वारी खास और शिवरामपुर गांव के हैं। 40 साल के काशीराम रायकवार और 50 साल के शूरी रायकवार अपने खेत पर रखवाली कर रहे थे। रखवाली के दौरान सोते वक्त रात में इनकी हत्या कर दी गई। हत्या की वजह क्या है, यह अभी पता नहीं चल पाया है।

जान बचाकर भागने वाले प्रत्यक्षदर्शी हरगोविंद ने बताया कि गांव का ही शिवदयाल रात 3 बजे आया और पीने के लिए पानी मांगा। इसके बाद वह चला गया, लेकिन कुछ समय अचानक आकर उसने मुझ पर हमला कर दिया और कहा कि दो को तो काट दिया अब तेरा नंबर है। SDOP संतोष पटेल ने बताया दो किसानों की हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पूरी खबर पढ़ें

सीएम आज जबलपुर में आएंगे
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह बुधवार 20 अक्टूबर को जबलपुर पहुंच रहे हैं। वे तिलवाराघाट स्थित दयोदय गौशाला तीर्थ में आचार्य विद्यासागर जीव दया गो-सेवा सम्मान योजना के तहत आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार 20 अक्टूबर की दोपहर 3.50 बजे सतना जिले के सितपुरा से हेलिकॉप्टर द्वारा भेड़ाघाट में बनाए गए अस्थाई हैलीपेड आएंगे। भेड़ाघाट से कार द्वारा शाम 4.05 बजे दयोदय गौशाला तीर्थ तिलवारा पहुंचेंगे। वे एक घंटे रुकेंगे।

मुरैना: लकड़बग्घा के हमले में 12 घायल, लोगों ने घेर कर मार डाला
मुरैना में लकड़बग्घे के हमले में 12 से अधिक ग्रामीणों को काटकर घायल कर दिया। घायलों को पोरसा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन ग्रामीणों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया। घटना पोरसा थाना इलाके के किर्यायच गांव की है। ग्रामीणों ने लकड़बग्घे को मार दिया है।