मध्यप्रदेश में कोरोना के केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। दो महीने बाद फिर 30 पॉजिटिव मिले हैंं। इससे पहले 24 अक्टूबर को एक दिन में 36 केस मिले थे। बुधवार को मिले केस में सबसे ज्यादा इंदौर में 12, भोपाल में 11, उज्जैन-बड़वानी, नीमच में 2-2 और बैतूल में 1 पॉजिटिव मिला है। अब 18 जिलों में एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में अभी 192 एक्टिव केस है।
एक दिन पहले प्रदेश में 23 मरीज सामने आए थे। यानी 24 घंटे में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी चिंताजनक है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है।
22 दिन में 396 संक्रमित मिले
प्रदेश में 22 दिनों में 396 संक्रमित मिल चुके है। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 157 और इंदौर 156 मरीज शामिल हैं। भोपाल में अभी 63 एक्टिव केस हैं। इनमें 42 होम आइसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में 7 लाख 93 हजार 574 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 851 लोग ठीक हो चुके है। वहीं, कोरोना के कारण 10 हजार 531 की जान जा चुकी है। बुधवार को 19 मरीज ठीक हुए। करीब 62 हजार सैंपल जांच करने लिए गए। रिकवरी रेट 98% से अधिक है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 0.4% हो गई है।
प्रदेश के 34 जिलों में एक्टिव केस नहीं
प्रदेश के 34 जिलों में कोई एक्टिव केस नहीं है। इसमें आगर-मालवा, आलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, भिण्ड, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार, डिण्डोरी, गुना, हरदा, होशंगाबाद, झाबुआ, खण्डवा, मण्डला, मंदसौर, मुरैना, निवाड़ी, नरसिंहपुर, पन्ना, सतना, सीहोर, शाजापुर, श्योपुर, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया एवं विदिशा शामिल है।
सरकार अलर्ट- वैक्सीनेशन और अस्पतालों में इंतजाम पर जोर
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका के चलते सरकार अलर्ट है। सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार बढ़ाने के साथ ही लोगों को भी कोविड प्रोटोकॉल के लिए जागरूक कर रहे है। इसके अलावा सरकार ने इलाज के लिए अस्पताल में भी इंतजाम किए हैं।
इंदौर के लिए एनसीडीसी की बड़ी चेतावनी
इंदौर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 91 हो गए हैं। बुधवार को 5 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया, लेकिन 12 नए पॉजिटिव भी आ गए। दिसंबर में हर दिन औसत 10 मरीज मिल रहे हैं। NCDC (नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल) के पूर्वानुमान के अनुसार, दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के पहले पखवाड़े (15 दिन) में शहर में रोज 15 से 20 कोरोना मरीज मिल सकते हैं। फरवरी तक हल्की तीसरी लहर आ सकती है। पूरी खबर पढ़े
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.