मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे में प्रदेश के 51 जिलों में 6380 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा केस इंदौर में 1852 और भोपाल में 1175 केस आए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 7.71% पहुंच गई है। रिकवर होने वाले मरीजों से तीन गुना नए पेशेंट हर दिन मिल रहे हैं।
8 जनवरी से 14 जनवरी के आंकड़ों के आधार पर प्रदेश में उज्जैन पॉजिटिविटी रेट में 40.23% के साथ टॉप पर है। शहडोल 16.73% के साथ दूसरे स्थान पर है। शनिवार को 1792 मरीज ठीक हुए। अभी प्रदेश में सभी 52 जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 30,109 पहुंच गई है। एक दिन में जबलपुर और इंदौर में 1-1 मौत भी रिपोर्ट हुई है। ग्वालियर की महिला की भी दिल्ली में मौत हुई है।
पॉजिटिविटी रेट में भोपाल तीसरे स्थान पर
प्रदेश में संक्रमितों के आकड़ों में इंदौर सबसे आगे है। संक्रमण दर में 6वें स्थान पर है। तीसरे स्थान पर भोपाल है। चौथे नंबर पर ग्वालियर, पांचवें पर जबलपुर और सातवें नंबर पर सागर जिला है।
41 जिलों में संक्रमण दर 5% से कम
चार जिलों में संक्रमण दर 5 से 10% के बीच है। यह जिले उमरिया, विदिशा, रतलाम और अनूपपुर है। बाकी 41 जिलों में संक्रमण दर 5% से कम है।
यहां मिले 50 से ज्यादा नए संक्रमित
इंदौर में 1852, भोपाल में 1175, ग्वालियर में 756, जबलपुर में 482, सागर में 196, उज्जैन 153, विदिशा 117, सीहोर 102, रतलाम 101, बड़वानी 89, खरगौन 85, शहडोल 78, खंडवा 74, धार 74, उमरिया 69, कटनी 64, झाबुआ 59, दमोह 59 और बैतूल 57 संक्रमित मिले हैं।
यहां 50 से कम नए केस
मुरैना में 44, अनूपपुर में 43, डिंडौरी में 43, होशंगाबाद में 42, शिवपुरी में 37, भिंड में 35, छतरपुर में 35, छिंदवाड़ा में 35, अशोकनगर में 33, नरसिंहपुर में 32, निवाड़ी में 32, सतना में 32, दतिया में 31, मंडला में 31, रीवा में 31, बुरहानपुर में 29, सिंगरौली में 28, बालाघाट में 22, अलीराजपुर में 17, राजगढ़ में 16, पन्ना में 15, सिवनी में 15, नीमच में 14, गुना में 9, मंदसौर में 9, सीधी में 6, रायसेन में 6, श्योपुर में 5, टीकमगढ़ में 5, देवास में 4, शाजापुर में 2 और हरदा में 1 मरीज मिला है।
प्रदेश में 911 मरीज अस्पताल में भर्ती
प्रदेश में नए मिले केस में 4386 मरीज फुल्ली वैक्सीनेटेड हैं। 126 को सिर्फ सिंगल डोज लगा है। प्रदेश में 911 मरीज अस्पताल में भर्ती है। इसमें 588 संक्रमित और 323 संदिग्ध मरीज हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.