• Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Bhopal Corona Vaccine 10 Crore Doses Were Taken In MP

MP में 10 करोड़ डोज लगे:CM बोले- वेंटीलेटर पर जाने से अच्छा वैक्सीन लगवाना; तीसरी लहर से बचने के लिए सावधानी जरूरी

भोपालएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। बुधवार शाम 7 बजे तक प्रदेश में 10 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके साथ ही प्रदेश में 10 करोड़ डोज पूरे हो गए। प्रदेश में पहला डोज 5.19 करोड़ और दूसरा डोज 4.80 करोड़ लोगों ने लगवा लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वेंटीलेटर पर जाने से अच्छा काेरोना की वैक्सीन लगवाना है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और टीका लगवाना अपनी मर्जी की बात नहीं रही है। अब यह व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने लापरवाह व्यवहार से दूसरे व्यक्तियों का जीवन खतरे में नहीं डाले। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के कई देश प्रभावित हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या आठ लाख से अधिक हो गई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हमने अपनों को खोया है। तीसरी लहर के संकट को देखते हुए यह जरूरी है कि हम जल्दी सतर्क हो जाएं। मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें।

सबसे महत्वपूर्ण है कि कोविड का टीका आवश्यक रूप से लगवाएं। सीएम ने बुधवार को टीकाकरण महाअभियान में भोपाल बरखेड़ी स्थित रशीदिया स्कूल में स्थापित टीकाकरण केन्द्र का जायजा लिया। सीएम ने टीकाकरण के लिए आए व्यक्तियों से बातचीत की।

'आईएम वैक्सीनेटेड' का चिन्ह लगाया

मुख्यमंत्री चौहान ने टीकाकरण केन्द्र पर मोहम्मद आलिम कुरैशी को टीकाकरण के उपरांत 'आई.एम. वैक्सीनेटेड' का चिन्ह भी लगाया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में शाला परिसर स्थित शासकीय आदर्श आवासीय कन्या संस्कृत विद्यालय (गार्गी) भोपलम् की छात्राओं द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया। पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह भी उपस्थित थे।

इलाज के इंतजाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के साथ कोविड की संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए अस्पतालों की व्यवस्था को भी चाक-चौबंद किया जा रहा है। अस्पतालों में ऑक्सीजन व्यवस्था, ऑक्सीजन प्लांट, बेड, दवाएं, उपकरण, प्रशिक्षित स्टाफ आदि की व्यवस्था की जा रही है।

खबरें और भी हैं...